IPL 2022: 2014 में अनसोल्ड रहे खिलाड़ी ने गुजरात को दिलाया खिताब, जानें कैसे रही कप्तान हार्दिक पांड्या की जर्नी
Hardik Pandya IPL 2022: हार्दिक पांड्या के लिए आईपीएल का सफर आसान नहीं रहा. उन्होंने चैंपियन बनने के लिए खूब पसीना बहाया है.
![IPL 2022: 2014 में अनसोल्ड रहे खिलाड़ी ने गुजरात को दिलाया खिताब, जानें कैसे रही कप्तान हार्दिक पांड्या की जर्नी IPL 2022 hardik pandya unsold in 2014 after become champion team captain gujarat titans IPL 2022: 2014 में अनसोल्ड रहे खिलाड़ी ने गुजरात को दिलाया खिताब, जानें कैसे रही कप्तान हार्दिक पांड्या की जर्नी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/30/53f6871dd5ee933e2b146e7254b36ee8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hardik Pandya Captain Gujarat Titans Winner IPL 2022: हार्दिक पांड्या ने अपने दमदार प्रदर्शन और कप्तानी की बदौलत गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2022 का चैंपियन बना दिया. गुजरात की जीत में पांड्या के साथ-साथ अन्य खिलाड़ियों की भी बड़ी भूमिका रही. लेकिन पांड्या की कप्तानी को भी इस जीत का क्रेडिट जाता हैं. हार्दिक एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो एक समय तक बेपरवाह समझे जाते थे. उन्हें लोग ग्लैमर में डूबा हुआ समझते थे. लेकिन पांड्या ने इस सीजन में अपनी कप्तानी का नमूना दिखा दिया. वे कैप्टन कूल की तरह दिखे.
गुजरात में जन्मे हार्दिक के लिए क्रिकेट का सफर आसान नहीं रहा. वे आईपीएल 2014 में अनसोल्ड रहे थे. उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा. उन्होंने 2013 में पहला फर्स्ट क्लास मैच खेला. जबकि जबकि लिस्ट ए में उन्हें 2014 में खेलने का मौका मिला. लेकिन आईपीएल 2014 के ऑक्शन में उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा. इसके बाद उन्हें मुंबई इंडियंस ने 2015 में 10 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा. पांड्या ने आईपीएल में दमदार प्रदर्शन किया और चमक गए.
हार्दिक आईपीएल के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जो अनसोल्ड रहे, इसके बाद किसी टीम के कप्तान बने और फिर टीम को चैंपियन भी बनाया. उनका यह रिकॉर्ड तोड़ना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होगा. पांड्या के लिए साल 2018 बेहतरीन रहा. वे आईपीएल 2018 के लिए 11 करोड़ रुपये में बिके. उन्हें मुंबई ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया. इसी तरह वे 2021 तक 11 करोड़ रुपये में मुंबई के लिए खेले. 2022 में गुजरात टाइटंस की एंट्री हुई और टीम ने उन्हें 15 करोड़ में ड्राफ्ट किया. इसके साथ-साथ उन्हें कप्तान भी बनाया. हार्दिक ने इसके बदले में दमदार प्रदर्शन करते हुए टीम को चैंपियन बना दिया.
गौरतलब है कि हार्दिक ने आईपीएल में अब तक ऑलराउंडर की भूमिका निभाई है. उन्होंने अब तक खेले 107 मैचों में 1963 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 8 अर्धशतक लगाए हैं. हार्दिक आईपीएल में 146 चौके और 110 छक्के लगा चुके हैं. उनका इस टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 91 रन रहा है. उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया है. हार्दिक ने 107 मैचों में 50 विकेट झटके हैं.
यह भी पढ़ें : IPL 2022: पिच क्यूरेटर-ग्राउंड्समैन के लिए BCCI ने खोला खजाना, ईडन गार्डन्स से नरेंद्र मोदी स्टेडियम तक को दिए लाखों रुपए
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)