IPL में सोमवार को गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स आमने-सामने थे. दोनों टीमों का यह पहला IPL मैच था. बेहद रोचक रहे इस मैच में गुजरात टाइटंस ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी. इस मैच को देखने के लिए गुजरात टाइटंस की टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या की वाइफ नताशा स्टेनकोविच भी मौजूद थीं. वह स्टेडियम में दर्शकों के बीच बैठकर गुजरात टाइटंस और अपने पति हार्दिक पांड्या का मनोबल बढ़ा रहीं थीं. मैच के दौरान कैमरे में वह कई बार नजर आईं. गुजरात के विकेट गिरने पर उनके अजीबो गरीब रिएक्शन भी कैमरे में कैद हुए.
हार्दिक ने इस मैच के साथ कई दिनों बाद क्रिकेट में वापसी की. उनकी वापसी बतौर कप्तान हुई. ऐसे में उनकी वाइफ का स्टेडियम में होना तो लाजिमी था. लेकिन मैच के दौरान वह जिस तरह के रिएक्शन दे रहीं थीं, वह देखने काबिल था. मैच की पहली पारी में जब लखनऊ के एक के बाद एक विकेट गिरे तो वह बड़े उत्साह के साथ गुजरात टाइटंस का जोश बढ़ाती नजर आईं लेकिन जब लक्ष्य का पीछा करने के दौरान गुजरात के विकेट गिरने लगे तो उनके रिएक्शन गुस्से और हताशा भरे थे. कुछ रिएक्शन तो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहे हैं.
आखिर में गुजरात को मिली जीत
गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. LSG ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 29 रन पर ही चार विकेट गंवा दिए थे. यहां से दीपक हुडा (55), आयुष बदोनी (54) और क्रुणाल पांड्या (21) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को 158 रन तक पहुंचाया. जवाब में गुजरात ने भी 15 रन पर 2 विकेट खो दिए थे. इसके बाद गुजरात के सभी खिलाड़ियों ने थोड़े-थोड़े रन जोड़कर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया. गुजरात ने 159 रन का लक्ष्य 19.4 ओवर में हासिल किया. गुजरात की ओर से तीन विकेट चटकाने वाले मोहम्मद शमी को 'प्लेयर ऑफ दी मैच' चुना गया.
यह भी पढ़ें..
'छोड़ ना यार.. ये बुमराह-वुमराह क्या करेंगे' विराट कोहली ने 2014 में कहे थे ये शब्द: पार्थिव पटेल