Harshal Patel Sister Death: आरसीबी के खिलाड़ी हर्षल पटेल की बहन का निधन, आईपीएल का बायो-बबल छोड़ पहुंचे घर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी हर्षल पटेल पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है. उनकी बहन का निधन हो गया है.
![Harshal Patel Sister Death: आरसीबी के खिलाड़ी हर्षल पटेल की बहन का निधन, आईपीएल का बायो-बबल छोड़ पहुंचे घर IPL 2022 Harshal Patel sister dies During RCB vs MI Match Royal Challengers Bangalore Pacer Leaves IPL Bubble Harshal Patel Sister Death: आरसीबी के खिलाड़ी हर्षल पटेल की बहन का निधन, आईपीएल का बायो-बबल छोड़ पहुंचे घर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/10/16402acae83d5e77a534c372fad58814_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल के परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है. हर्षल के परिवार के एक सदस्य का निधन हो गया है. इस वजह से वे इंडियन प्रीमियर लीग का बायो-बबल छोड़कर घर चले गए हैं. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के बाद उन्हें अपनी बहन के निधन की खबर मिली. इस वजह से वे बायो-बबल से निकल गए.
पिछले दो सत्र से हर्षल आरसीबी के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्होंने मुंबई इंडियंस पर टीम की सात विकेट की जीत में दो विकेट चटकाये थे. आईपीएल के सूत्र ने कहा, ‘‘दुर्भाग्य से, हर्षल को अपनी बहन के निधन के कारण बायो-बबल छोड़ना पड़ा. उन्होंने पुणे से मुंबई के लिये टीम बस नहीं ली. ’’
उन्होंने कहा, ‘‘वह 12 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अगले मैच से पहले बबल से जुड़ेंगे.’’
गौरतलब है कि हर्षल का अब तक प्रदर्शन शानदार रहा है. उन्होंने आईपीएल 67 मैचों में 84 विकेट झटके हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 27 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है. हर्षल ने 8 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 11 विकेट अपने नाम किए हैं.
अगर हर्षल की टीम के प्रदर्शन पर नजर डालें तो वह भी अच्छा रहा है. बैंगलोर ने अब तक आईपीएल 2022 में चार मैच खेले हैं और तीन मुकाबलों में जीत हासिल की है. आरसीबी ने आखिरी मैच में मुंबई को 7 विकेट से हराया. जबकि इससे पहले राजस्थान रॉयल्स को 4 विकेट से हराया था. टीम अपने पहले मुकाबले में 5 विकेट से हार गई थी.
यह भी पढ़ें : IPL 2022: लगातार हार की वजह से चेन्नई और मुंबई को लोग कर रहे ट्रोल, वायरल हुए मीम्स देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)