(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2022: इन दो विदेशी बल्लेबाजों के नाम है आईपीएल में सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड, गायकवाड़-कॉनवे चौथे नंबर पर
Sunrisers Hyderabad vs Chennai Super Kings: चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 13 रनों से हरा दिया. इस मैच में ऋतुराज और कॉनवे ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर दिया.
Ruturaj Gaikwad Devon Conway Sunrisers Hyderabad vs Chennai Super Kings IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2022 के 46वें मैच में 13 रनों से हरा दिया. चेन्नई की इस जीत में ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे का अहम योगदान रहा. इन दोनों ही खिलाड़ियों के बीच बड़ी साझेदारी बनी. ऋतुराज शतक जड़ने से मात्र एक रन से चूक गए. जबकि कॉनवे ने 85 रनों की पारी खेली. इन दोनों ही खिलाड़ियों के बीच हुई साझेदारी ने रिकॉर्ड बना दिया. आईपीएल में सबसे लंबी साझेदारी के मामले में ये दोनों खिलाड़ी चौथे स्थान पर हैं.
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी चेन्नई ने 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए. इस दौरान ऋतुराज ने 57 गेंदों का सामना करते हुए 99 रन बनाए. उनकी इस पारी में 6 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. जबकि कॉनवे ने नाबाद 85 रन बनाए. उन्होंने 55 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और 4 छक्के लगाए. इस तरह इन दोनों के बीच 182 रनों की साझेदारी हुई. यह आईपीएल की चौथी सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है.
आईपीएल में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड जॉनी बेयरस्टो और डेविड वॉर्नर के नाम दर्ज है. इन दोनों खिलाड़ियों ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 185 रनों की साझेदारी निभाई थी. यह मैच आईपीएल 2019 में खेला गया था. जबकि गौतम गंभीर और क्रिस लिन के बीच हुई 184 रनों की साझेदारी दूसरे स्थान पर है. इन दोनों खिलाड़ियों ने आईपीएल 2017 में यह साझेदारी बनाई थी. केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने आईपीएल 2020 में 183 रनों की साझेदारी निभाई थी. यह तीसरे स्थान पर हैं.
यह भी पढ़ें : IPL 2022: डेल स्टेन ने MS Dhoni से लिया ऑटोग्राफ, देखें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो