RCB vs RR: IPL 2022 के दूसरे क्वालीफायर (Qualifier 2) मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 7 विकेट से हराया. इस खास जीत की बदौलत राजस्थान की टीम 14 साल बाद IPL के फाइनल (IPL Final) में पहुंच गई. स्टेडियम में तो राजस्थान की जीत पर फैंस झूम ही रहे थे लेकिन जब राजस्थान की टीम जीत के बाद अपनी होटल पहुंची तो यहां होटल का पूरा स्टॉफ मस्ती के मूड में नजर आया. होटल स्टाफ ने 'हल्ला बोल' गीत के साथ विजेता टीम का स्वागत किया.


राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम के इस खास स्वागत का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में होटल का पूरा स्टाफ राजस्थान की स्क्वाड के वेलकम के लिए गेट पर खड़ा नजर आता है. बैकग्राउंड में 'हल्ला बोल' गीत चल रहा होता है और होटल स्टाफ राजस्थान के हर खिलाड़ी को जीत की बधाई देता नजर आता है. राजस्थान की स्क्वाड भी इस खास स्वागत पर तालियां बजाती दिखाई देती है.






14 साल बाद फाइनल में एंट्री
साल 2008 में हुए IPL के पहले सीजन में शेन वॉर्न की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स फाइनल में पहुंची थी. फाइनल में राजस्थान ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर ट्रॉफी जीती थी. इसके बाद राजस्थान की टीम कभी IPL फाइनल का टिकट हासिल नहीं कर पाई. कुछ मौकों पर टीम ने प्लेऑफ में जगह तो बनाई लेकिन वह आगे नहीं बढ़ पाई. हालांकि इस बार राजस्थान की टीम ने सीजन की शुरुआत से ही दमदार प्रदर्शन किया और अब वह फाइनल में पहुंच गई है. फाइनल मुकाबला 29 जून को होगा. यहां राजस्थान के सामने गुजरात टाइटंस की चुनौती होगी.


यह भी पढ़ें..