IPL 2022: दिल्ली में आते ही कैसे कमाल का प्रदर्शन करने लगे कुलदीप यादव, खुद बताया
IPL 2022 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन किया है. वह उमेश यादव के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग में पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव इस सीज़न में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा हैं. इससे पहले आईपीएल 2021 में उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. वहीं आईपीएल 2020 में पांच मैचों में कुलदीप ने एक और 2019 में 9 मैचों में 4 विकेट लिए थे. लेकिन दिल्ली के लिए वह आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.
आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन किया है. वह उमेश यादव के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं. रविवार को कोलकाता के खिलाफ खेले गए मैच में तो कुलदीप ने एक ओवर में तीन विकेट लेकर मैच पलट दिया.
कोलकाता के खिलाफ 4 विकेट लेने वाले कुलदीप ने दिल्ली की जीत के बाद कहा, मैं यहां के माहौल का लुत्फ उठा रहा हूं और मुझे टीम का पूरा समर्थन हासिल है. ऋषभ स्टंप के पीछे से भी मेरा अच्छी तरह से मार्गदर्शन करते हैं.
Of roars, 𝘴𝘩𝘰𝘳𝘴 and friendships 💜💙#YehHaiNayiDilli | #IPL2022#TATAIPL | #IPL | #DelhiCapitals pic.twitter.com/27BZIQghQx
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 10, 2022
इस बीच दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि उन्होंने कुलदीप को पर्याप्त मौके देने की कोशिश की है ताकि वह अपनी लय हासिल कर सकें. उन्होंने कहा, कुलदीप एक साल से अपने खेल पर काम कर रहे हैं, लेकिन उन्हें पर्याप्त मौके नहीं मिल रहे थे. हम उनका भरपूर समर्थन करने की कोशिश कर रहे हैं और वह अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
RR vs LSG: हेटमायर के विस्फोटक अर्धशतक से राजस्थान ने बनाए 165 रन, आखिरी पांच ओवर में बने 73
KKR vs DC: कुलदीप यादव की फिरकी में फंसे कोलकाता के बल्लेबाज़, जीत की पटरी पर लौटी दिल्ली कैपिटल्स