IPL 2022: गंभीर से लेकर कुंबले तक, जानिए किस टीम के कोच को मिल रही है कितनी सैलरी
IPL 2022 में खिलाड़ियों के साथ-साथ कोच की भी महती भूमिका होती है. ऐसे में लगभग सभी फ्रेंचाइजी मोटी रकम अदा कर बेहतर से बेहतर कोच का चयन करती हैं. इस खबर में हम कोच की सैलरी के बारे में बता रहे हैं.
head coach salary: आईपीएल 2022 अब अपने अंतिम दौर में है. टूर्नामेंट में अब तक 65 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जल्द ही प्लेऑफ का गणित भी स्पष्ट हो जाएगा. लगभग हर क्रिकेटर का सपना होता है कि वह दुनिया की इस सबसे महंगी क्रिकेट लीग में खेले. इस साल कई युवा खिलाड़ियों को आईपीएल में डेब्यू करने का मौका भी मिला. इस लीग में खिलाड़ियों के साथ-साथ कोच की भी महती भूमिका होती है. ऐसे में लगभग सभी फ्रेंचाइजी मोटी रकम अदा कर बेहतर से बेहतर कोच का चयन करती हैं. इस खबर में हम आपको आईपीएल टीमों के कोच की सैलरी के बारे में बताने जा रहे हैं.
अनिल कुंबले (पंजाब किंग्स)
पंजाब किंग्स के हेड कोच अनिल कुंबले की सैलरी बाकी टीमों के कोच के मुकाबले सबसे ज्यादा है. पंजाब ने भले ही अभी तक कोई आईपीएल खिताब ना जीता हो पर कोच की सैलरी पर इसका असर देखने को नहीं मिला. पंजाब किंग्स कुंबले को 4 करोड़ रुपये पे करती है.
आशीष नेहरा (गुजरात टाइटंस)
आईपीएल 2022 में डेब्यू करने वाली फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया है. इसका श्रेय खिलाड़ियों के साथ ही कोच और कप्तान को भी जाता है. आशीष नेहरा को आईपीएल 2022 में हेड कोच के तौर पर 4 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं.
संजय बांगर (आरसीबी)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अभी तक आईपीएक का खिताब अपने नाम नहीं किया है. विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद फाफ को टीम की कमान सौंपी गई. वहीं टीम के हेड कोच संजय बांगर को फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2022 के लिए 2.5 करोंड़ रुपये पे किए हैं.
रिकी पोंटिंग (दिल्ली कैपिटल्स)
क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में से एक रिकी पोंटिंग ने 2017 में दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ने का फैसला लिया था. इससे पहले तो वह मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे. दिल्ली कैपिटल्स रिकी पोंटिग को आईपीएल 2022 में 3.5 करोड़ रुपये सौलरी के तौर पर दे रही है.
स्टीफन फ्लेमिंग (चेन्नई सुपर किंग्स)
आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम चेन्नई का इस साल काफी निराशाजनक प्रदर्शन रहा है. चेन्नई ने अपने हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग को आईपीएल 2022 के लिए कुल 3.5 करोड़ रुपये पे किए हैं.
ब्रैंडन मैक्कुलम (कोलकाता नाइटराइडर्स)
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैंडन मैक्कुलम केकेआर के हेड कोच हैं. वह आईपीएल के 13वें सीजन से केकेआर के साथ हैं. वह आईपीएल 2022 में कोचिंग के लिए 3.4 करोड़ रुपये ले रहे हैं.
कुमार संगाकारा (राजस्थान रॉयल्स)
राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2021 में कुमार संगाकारा को हेड कोच की कमान सौंपी गई थी. इस सीजन राजस्थान ने शानदार प्रदर्शन किया है. फ्रेंचाइजी ने संगाकारा को कोचिंग के लिए इस साल 3.4 करोड़ रुपये दिए हैं.
महेला जयवर्धने (मुंबई इंडियंस)
महेला जयवर्धने साल 2017 से मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों को बतौर मुख्य कोच ट्रेनिंग दे रहे हैं. वह अपनी कोचिंग में मुंबई इंडियंस को 2017, 2019 और 2020 में आईपीएल का ख़िताब जिता चुके हैं. मुंबई इंडियंस जयवर्धने को आईपीएल 2022 में सिर्फ 2.3 करोड़ रुपये सैलरी दे रही है.
टॉम मूडी (सनराइजर्स हैदराबाद)
सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर टॉम मूडी आईपीएल 2022 में हैदराबाद के हेड कोच हैं. उन्हें कोच के तौर पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अच्छा खासा एक्पीरियंस है. इस सीजन में टॉम मूडी सैलरी के तौर पर 2.25 करोड़ ले रहे हैं.
एंडी फ्लावर (लखनऊ सुपर जायंट्स)
आईपीएल की नई टीम लखनऊ की ने हेड कोच की कमान एंडी फ्लावर को सौंपी है. उन्हें फ्रेंचाइजी आईपीएल 2022 में सैलरी के तौर पर कितना पेमेंट कर रही है अभी इस बारे में खुलासा नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें...
IPL 2022: केविन पीटरसन ने बताया KKR के खराब प्रदर्शन का सबसे बड़ा कारण, अगले सीजन के लिए दी ये सलाह