IPL 2022: कुलदीप यादव ने खोला अपनी सफलता का राज, बताया- कैसे हासिल की खोई हुई फॉर्म
IPL 15 में दिल्ली की टीम ने कोलकाता को हरा दिया है. इस मैच में दिल्ली के हीरो कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) रहे, जिन्होंने इस मैच में मात्र 14 रन देकर 4 विकेट हासिल किये.
![IPL 2022: कुलदीप यादव ने खोला अपनी सफलता का राज, बताया- कैसे हासिल की खोई हुई फॉर्म IPL 2022: I am mentally stronger than before, says Kuldeep Yadav IPL 2022: कुलदीप यादव ने खोला अपनी सफलता का राज, बताया- कैसे हासिल की खोई हुई फॉर्म](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/29/9f619e24a885c70c18e121cc8a5aec75_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kuldeep Yadav in IPL: आईपीएल 15 (IPL 15) में दिल्ली की टीम ने कोलकाता को हरा दिया है. इस मैच में दिल्ली के हीरो कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) रहे, जिन्होंने इस मैच में मात्र 14 रन देकर 4 विकेट हासिल किये.ऐसे में KKR के खिलाफ मिली सफलता को लेकर कुलदीप यादव ने बड़ा खुलासा किया है. इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे इस सीजन में उन्हें लगातार सफलता मिल रही है.
'मानसिक रूप से मजबूत हूं'
इस सीजन में अपनी सफलता को लेकर बात करते हुए कुलदीप यादव नें कहा कि इस सीजन में अभी मैं और ज्यादा बेहतर गेंदबाज बन सकता हूँ लेकिन इस बार मैं पहले से ज्यादा मानसिक रूप से मजबूत हूं. आप हमेशा ही लाइफ में एक बार फेल होते हैं. तब आप खुद में सुधार करने की कोशिश करते हैं. मैं भी अभी यही करने की कोशिश कर रहा हूं. मुझे अब असफल होने से डर नहीं लगता है.
'रसेल का विकेट था प्लान'
मैच में रसेल के विकेट को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे आज के मैच में रसेल का विकेट पसंद आया है. हमने उसे स्टेप अप किया था. मुझे पता था वो बाहर आकर बल्लेबाज़ी करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि ये मेरे लिए एक अच्छा सीजन गया है. मैं अपनी गेंदबाजी का लुत्फ उठा रहा हूं. अब मैं इस बारें में नहीं सोचता हूं कि बल्लेबाज़ क्या करेगा और उसने मेरी गेंद पर हिट कर दिया तो क्या होगा. मेरा ध्यान इस समय सही लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करने पर है.
इस बार आईपीएल में कुलदीप यादव का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. उन्होंने 8 मैचों में 17 विकेट लिए हैं. इसके अलावा वो इस सीजन में दो बार चार विकेट भी ले चुके हैं.
यह भी पढ़ें-
IPL 2022: राशिद खान से गेंदबाजी टिप्स लेते दिखे राहुल तेवतिया, गुजरात टाइटंस ने शेयर किया वीडियो
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)