IPL 2022 Update: आईपीएल के अगले सीजन की तैयारियां इस वक्त जोर शोर से चल रही हैं. अगले महीने खिलाड़ियों की मेगा नीलामी (Mega Auction) की जाएगी और फिर सभी टीमों की तस्वीर भी साफ हो जाएगी. फिलहाल सबसे बड़ा सवाल यह है कि आईपीएल 2022 देश में खेला जाएगा या फिर विदेश में इसका आयोजन होगा. पिछले दिनों बीसीसीआई (BCCI) ने संकेत दिए थे कि देश में आयोजन को लेकर विचार चल रहा है. लेकिन कोविड-19 के हालात को देखते हुए यह काफी मुश्किल लग रहा है.
इसी बीच क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने टूर्नामेंट की मेजबानी का प्रस्ताव बीसीसीआई को भेजा है. कोविड की वजह से पिछले 2 सीजन यूएई में खेले गए थे. लेकिन बीसीसीआई अब अन्य विकल्पों की तलाश कर रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई और दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड के बीच इस पर चर्चा चल रही है. अगर भारत में इस टूर्नामेंट का आयोजन नहीं हुआ, तो अफ्रीका को मेजबानी मिलने की उम्मीद है. इससे पहले साल 2009 में आम चुनाव की वजह से इस लीग का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में किया गया था. यूएई की अपेक्षा दक्षिण अफ्रीका इस टूर्नामेंट के लिए एक सस्ता विकल्प साबित हो सकता है.
बदल सकती है मैच की टाइमिंग
अगर दक्षिण अफ्रीका में आईपीएल का आयोजन हुआ तो मैच की टाइमिंग भी बदल जाएगी. यूएई में शाम 7:30 बजे से अधिकतर मैच खेले जाते थे, जबकि डबल हैडर के मुकाबले शाम 3:30 बजे से शुरू हो जाते थे. लेकिन दक्षिण अफ्रीका में यह समय बदल जाएगा. रिपोर्ट्स की मानें तो मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 4:00 बजे से शुरू हो पाएंगे. दोनों देशों के समय में अंतर होने की वजह से ऐसा होगा. फिलहाल बीसीसीआई की तरफ से इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है. लेकिन जल्द ही तस्वीर साफ हो सकती है.
IPL 2022: फिर से RCB की कप्तानी संभाल सकते हैं Virat Kohli, फ्रैंचाइजी के चेयरमैन ने दिया बड़ा बयान
इस बार आईपीएल में 10 टीमें लेंगी हिस्सा
आईपीएल का अगला सीजन कई मायनों में खास होने वाला है, क्योंकि इस बार टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा लेंगी और 74 मुकाबले खेले जाएंगे. आईपीएल में लखनऊ और अहमदाबाद की टीमें जुड़ेंगी. इसके अलावा अधिकतर टीमें नए कप्तान और नए खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेंगी.