सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को इस सीजन में आखिरी मुकाबला पंजाब किंग्स एक खिलाफ खेलना है. हालांकि इस मैच से पहले ही टीम के नियमित कप्तान केन विलियमसन अपने देश वापस लौट गए हैं. वो आईपीएल में आखिरी लीग मुकाबला नहीं खेलेंगे. दरअसल, विलियमसन की पत्नी दूसरी बार मां बनने जा रही है. जिस वजह से वो अपनी पत्नी और परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं. जिस वजह से वो अपने देश वापस चले गए हैं. उनके न होने पर हैदराबाद का कप्तान कौन होगा, इसको लेकर अब कयास लगाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में हम आप को आज ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जो आखिरी मैच में हैदराबाद के कप्तान बन सकते हैं: 


एडेन मारक्रम


इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर एडेन मारक्रम हैं. वो इससे पहले साउथ अफ्रीका की ही कप्तानी कर चुके हैं. इसके अलावा वो साउथ अफ्रीका के एकमात्र कप्तान हैं, जिन्होंने वर्ल्ड कप अपने नाम किया है. उन्होंने  2014 में अपनी कप्तानी में साउथ अफ्रीका को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताया था. मारक्रम का प्रदर्शन इस सीजन में बेहद शानदार रहा है. उन्होंने 13 मैचों में 51.43 की शानदार औसत से 360 रन बनाये हैं. 


निकोलस पूरन


पोलार्ड के संन्यास लेने के बाद पूरन को वेस्टइंडीज के भी कप्तान बन गए हैं. ऐसे में वो भी हैदराबाद के कप्तान बन सकते है. पूरन ने भी इस सीजन में दमदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 13 मुकाबले खेलते हुए 43 की औसत से 301 रन बनाये हैं.


भुवनेश्वर कुमार


भुवनेश्वर कुमार इससे पहले भी हैदराबाद की कमान संभाल चुके हैं. इसके अलावा वो हैदराबाद में कही से समय से जुड़ें हुए है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट एक बार फिर से भुवी पर ही भरोसा जता सकती है. भुवी ने आईपीएल में 145 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 25.64 की औसत से 154 विकेट लिए हैं. 


ये भी पढ़ें-


Video: IPL 2022 में फीके रहे एविन लुईस ने एक कैच से बदला मैच, लखनऊ को प्लेऑफ में पहुंचाया


IPL 2022: फाइनल को लेकर BCCI का बड़ा फैसला, बदल दिया मैच का समय; जानें अब कितने बजे से खेला जाएगा खिताबी मुकाबला