IPL 2022 Update: आईपीएल (IPL) के अगले सीजन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. अगले महीने 12 और 13 तारीख को खिलाड़ियों की मेगा नीलामी बेंगलुरु में की जाएगी. अगले कुछ सप्ताह में टीमों के खिलाड़ियों को लेकर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. लेकिन जिस तरह देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, उससे बीसीसीआई (BCCI) की चिंता बढ़ गई है. कयास लगाए जा रहे हैं कि आईपीएल 2022 का आयोजन देश के बाहर किया जा सकता है. अभी तक बीसीसीआई की तरफ से इस बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है, लेकिन रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि बोर्ड वेन्यू को लेकर माथापच्ची में लगा हुआ है.
आईपीएल 2020 का आयोजन यूएई (UAE) में किया गया था. पिछले सीजन का दूसरा चरण भी यहीं खेला गया था. लेकिन इस बार बीसीसीआई नए प्लान पर काम कर रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो बोर्ड ने यूएई के विकल्प तलाशने शुरू कर दिए हैं. भारत में कोरोना के हालात नहीं सुधरे, तो टूर्नामेंट दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया जा सकता है. दक्षिण अफ्रीका में साल 2009 में भी इस टूर्नामेंट का आयोजन किया था, जब देश में आम चुनाव थे. एक बार फिर यही वेन्यू बीसीसीआई की पसंद बन सकता है. फिलहाल बीसीसीआई की तरफ से इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है.
IPL 2022: आईपीएल की टीम लखनऊ ने चुने तीन खिलाड़ी, इस भारतीय बल्लेबाज को कप्तानी मिलना तय
आईपीएल का अगला सीजन कई मायनों में खास होने वाला है, क्योंकि इसमें 10 टीमें हिस्सा लेंगी. आईपीएल में लखनऊ और अहमदाबाद की टीमें जुड़ेंगी. आईपीएल का पहला सीजन बेहद रोमांचक रहा था. इसमें कई युवा खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सभी को हैरान कर दिया. कई खिलाड़ियों को तो टीम इंडिया में भी जगह मिल चुकी है. पिछली बार आईपीएल का खिताब चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता था. इस बार भी ट्रॉफी के लिए रोमांचक जंग देखने को मिलेगी.
यह भी पढ़ेंः Test Captaincy: क्या T20 और ODI के बाद टेस्ट कप्तान भी बनेंगे रोहित शर्मा? पूर्व भारतीय दिग्गज ने बताई वजह