(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2022 में अब तक 18वां ओवर रहा सबसे महंगा, 20वें ओवर में गिरीं सबसे ज्यादा विकटें
IPL में अब तक 24 मैच खेले जा चुके हैं. लीग स्टेज में कुल 70 मैच खेले जाएंगे.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, मुकाबलों का रोमांच भी बढ़ता जा रहा है. यही कारण है कि शुरुआत में लीग में लापरवाही बरतने वाली टीमें भी अब पूरी तरह से गंभीर हो चुकी है. अब यहां से मैच हारना यानी प्लेऑफ की रेस में पिछड़ते जाना है. ऐसे में हर टीम हर मैच में अपना एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है. हम यहां दुनिया की इस सबसे बड़ी टी-20 लीग के इस सीजन के कुछ रोचक फैक्ट्स आपके लिए लेकर आए हैं..
IPL 2022 में किन ओवर्स में आए सबसे ज्यादा रन?
इस सीजन में अब तक सबसे ज्यादा रन 18वें ओवर में आए हैं. इस ओवर में कुल 509 रन बने हैं. इसके बाद 19वें ओवर में 501 रन और 17वें ओवर में 493 रन बने हैं.
IPL 2022 में सबसे कम रन किन ओवर्स में आए हैं?
इस बार IPL में सबसे कम रन पहले ओवर में मिले हैं. अब तक पहले ओवरों में कुल 281 रन आए हैं. इसके बाद दूसरे सबसे कम रन 7वें ओवर में मिले हैं. 7वें ओवर्स में कुल 318 रन बने हैं. इस मामले में तीसरे नंबर पर दूसरा ओवर है. IPL के दूसरे ओवरों में कुल 342 रन जड़े गए हैं.
IPL 2022 में किन ओवर्स में मिले सबसे ज्यादा विकेट?
इस सीजन गेंदबाजों के लिए 20वां ओवर सबसे ज्यादा सफलता वाला रहा. इस ओवर में अब तक कुल 28 विकटें गिर चुकी हैं. इसके बाद 16वें ओवर में 24 और 18वें ओवर में 21 विकटें गिरी हैं.
IPL 2022 में सबसे कम विकेट किन ओवर्स में गिरे?
इस बार IPL में अब तक सबसे कम विकटें पहले और 17वें ओवर में गिरीं हैं. इन दोनों ओवर्स में कुल 8-8 विकटें गिरीं हैं. इसके बाद 8वें ओवर में भी गेंदबाजों को बेहद कम विकटें मिली हैं. 8वें ओवर में कुल 9 विकटें गिरीं हैं.
यह भी पढ़ें..
IPL 2022: इस सीजन छक्के लगाने में टॉप पर हैं जोस बटलर, सात खिलाड़ी जमा चुके हैं 10 से ज्यादा छक्के
IPL 2022: अब तक उमेश यादव ने फेंकी सबसे ज्यादा डॉट बॉल, ड्वेन ब्रावो वाइड फेंकने में सबसे आगे