IPL 2022 Update: आईपीएल (IPL) 2022 के लिए सभी फ्रेंचाइजी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. जल्द ही खिलाड़ियों की नीलामी (Mega Auction) होगी और सबसे लोकप्रिय टूर्नामेंट का मंच अगले कुछ महीनों में सज जाएगा. आईपीएल में अहमदाबाद (Ahmedabad) और लखनऊ (Lucknow) की टीमें पहली बार हिस्सा लेंगी. पिछले दिनों इन दोनों टीमों ने नियम के मुताबिक तीन-तीन खिलाड़ियों को चुना था और बाकी खिलाड़ियों को नीलामी में खरीदा जाएगा. अहमदाबाद की टीम ने हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल और राशिद खान को अपने साथ जोड़ा है. 


अहमदाबाद ने हार्दिक पांड्या को बनाया है कप्तान


अहमदाबाद की टीम ने पिछले दिनों जानकारी दी कि टीम की कप्तानी स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को सौंपी जाएगी. पांड्या लंबे समय तक मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े रहे थे, लेकिन टीम ने उन्हें इस बार रिटेन नहीं किया. पांड्या पहली बार इस टूर्नामेंट में किसी टीम की कप्तानी करते हुए दिखेंगे. अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और बेहतरीन गेंदबाजी से वे आईपीएल के कई सीजन में तहलका मचा चुके हैं. 


IPL Lucknow Team: आईपीएल की नई टीम लखनऊ के आधिकारिक नाम का एलान, इस नाम से मैदान पर उतरेगी फ्रेंचाइजी


अब तक ऐसा रहा है पांड्या का आईपीएल करियर


ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने साल 2015 में आईपीएल में डेब्यू किया था. अब तक उन्होंने इस टूर्नामेंट में कुल 92 मुकाबले खेले हैं, जिनमें 1476 रन बनाए हैं. पांड्या के नाम आईपीएल में चार अर्धशतक हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 98 छक्के और 97 चौके लगाए हैं. गेंदबाजी की बात करें तो पांड्या ने इतने मुकाबलों में 42 विकेट चटकाए हैं. पिछले सीजन में फिटनेस की समस्या की वजह से उन्होंने गेंदबाजी नहीं की थी. उम्मीद है कि इस बार में गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में अपना जलवा बिखेरेंगे. 


जल्द होगा टीम के आधिकारिक नाम का एलान


आईपीएल की नई टीम लखनऊ ने अपने आधिकारिक नाम की घोषणा कर दी है. सोमवार को फ्रेंचाइजी ने ट्विटर पर बताया कि टीम को 'लखनऊ सुपर जाइंट्स' के नाम से जाना जाएगा. जल्द ही अहमदाबाद फ्रेंचाइजी भी अपने नाम का एलान कर सकती है. फैंस को लंबे समय से अहमदाबाद की टीम के नाम का इंतजार है.


यह भी पढ़ेंः IPL 2022 Auction: 'इस ओपनर पर हो सकती है पैसों की बरसात, खरीदने के लिए मचेगी होड़', आकाश चोपड़ा की भविष्यवाणी