Hardik Pandya News: गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान हार्दिक पांड्या की विस्फोटक बल्लेबाजी और शानदार गेंदबाजी देखकर क्रिकेट के कई दिग्गज भी उनके फैन हो गए हैं. हर मैच में हार्दिक पांड्या अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं और यही वजह है कि इस सीजन में गुजरात अब तक सबसे सफल टीम रही है. अगर गुजरात की यही फॉर्म जारी रही तो चैंपियन भी बन सकती है. कई पूर्व क्रिकेटर पांड्या की टीम इंडिया में वापसी की वकालत कर चुके हैं और उन्हें नंबर 4 के लिए बेहतरीन खिलाड़ी बता रहे हैं. लंबे समय तक फिटनेस की समस्या के चलते पांड्या टीम इंडिया से बाहर हैं. 


अब हार्दिक पांड्या को लेकर पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने बड़ा बयान दिया है. इरफान ने कहा, "यह एक नया हार्दिक पांड्या है. यह उनका एक बेहतर वर्जन है. इस सीजन में उन्होंने जिन परिस्थितियों में खेला है, उन्हें देखकर अच्छा लगा. हार्दिक के बारे में अच्छी बात यह है कि वह नंबर 4 पर जिम्मेदारी से बल्लेबाजी कर कर रहे हैं. विकेट जल्दी गिरने के बाद आपको बहुत अधिक मौके नहीं मिलते हैं, लेकिन हार्दिक गुजरात के लिए अपनी पारी की शुरुआत में बड़े स्ट्रोक खेलने से नहीं कतराते. टीम इंडिया हो या गुजरात टाइटंस, चौथे नंबर पर हार्दिक सबसे उपयुक्त बल्लेबाज हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि वह जिम्मेदारी ले सकते हैं."


हार्दिक पांड्या की फिटनेस पर काम की सराहना 


पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने भी हार्दिक पांड्या की फिटनेस पर काम करने और आईपीएल के सबसे रोमांचक सीजन में अपनी सोच को सीमित रखने के लिए सराहना की. पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी पांड्या की तारीफ की और कहा कि हार्दिक ने  आईपीएल से पहले बहुत अधिक क्रिकेट नहीं खेला क्योंकि वह चोट के कारण होने वाली सभी समस्याओं के साथ पूरी तरह से फिट होने की कोशिश कर रहे थे. अब अपनी बल्लेबाजी में वह जो अनुशासन दिखा रहे हैं, वह काबिले तारीफ है. 


यह भी पढ़ेंः LSG vs MI: वानखेड़े स्टेडियम में खूब गरजता है केएल राहुल का बल्ला, अब तक 9 मुकाबलों में बरसाए इतने रन


LSG vs MI: आज के मैच में केएल राहुल और कीरोन पोलार्ड समेत ये खिलाड़ी रच सकते हैं इतिहास