आईपीएल 15 में अब तक टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी का प्रदर्शन काफी ज्यादा शानदार रहा है. उनकी गेंदबाज़ी की हर कोई तारीफ कर रहा है. इसी कड़ी में अब टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने भी उनकी तारीफ के पुल बांधें हैं. उनका कहना है कि नई गेंद का प्रयोग उनसे बेहतर इस समय कोई भी नहीं कर रहा है. 


युवाओं को सीखना चाहिए - कैफ


कैफ ने शमी को लेकर बात करते हुए कहा कि युवाओं को मोहम्मद शमी को देख कर सीखना चाहिये. अगर वो ध्यान से देखेंगे तो उन्हें पता चलेगा कि वनडे, टेस्ट और टी20 सब जगह उनकी गेंदबाज़ी एक जैसी ही रहती है. उनकी सीम पोजीशन शानदार हैं. वो कलाई के पीछे ही गेंद को रखते हैं. जिस वजह से गेंद को लैंड करने में दिक्कत नहीं होती है और उन्हें मदद मिलती है. उन्होंने आगे कहा कि उनकी गेंद सीम पर गिरती है तो उन्हें मदद मिलती है. यही मोहम्मद शमी की ताकत है. नई गेंद के साथ इस समय उनसे खतरनाक कोई भी गेंदबाज़ नहीं है. 


बेहद शानदार रहा है प्रदर्शन 


आईपीएल 15 में अभी तक गुजरात का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. उन्होंने अपने लगातार तीन मैच जीते हैं. टीम की इस जीत में मोहम्मद शमी का भी काफी अहम योगदान रहा है. उन्होंने 3 मैच में 6 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उनका इकॉनमी सिर्फ 7.50 का ही रहा है. जिससे टीम को काफी ज्यादा फायदा हुआ है. 


यह भी पढ़ें..


डुप्लेसिस ने डेविड विली को सौंपी थी RCB के विक्ट्री सॉन्ग लिखने की जिम्मेदारी, वीडियो में देखें गीत की पूरी मेकिंग


Watch: नील डायमंड का 'स्वीट कैरोलीन' गीत बना LSG का विक्ट्री सॉन्ग, खिलाड़ियों ने पैर थपथपाकर कुछ यूं गाया गाना