IPL 2022: आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस का सफर खत्म हो गया है. इस सीजन टीम का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है. टीम अंक तालिका मुंबई टीम का आखिरी पायदान पर है. हालांकि इसके बाद टीम के लिए कुछ खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. इस लिस्ट में जसप्रीत बुमराह का नाम भी है. दिल्ली के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने 25 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए किए थे. इस दौरान उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किये है.
मलिंगा के इस रिकॉर्ड की बराबरी की
दिल्ली के बुमराह ने तीन विकेट हासिल किये थे. इस दौरान वो IPL इतिहास में सबसे ज्यादा बार 3 विकेट लेने कारनामा करने वाले संयुक्त रूप से पहले गेंदबाज बन गए है. उन्होंने 19वीं बार यह कारनामा किया है. इसके साथ ही उन्होंने मलिंगा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. वहीं, लिस्ट में इसके बाद अमित मिश्रा है. उन्होंने 17 बार आईपीएल में तीन विकेट लेने का कारनामा किया है.
IPL में सबसे ज्यादा बार 3 विकेट लेने वाले बॉलर
19 – जसप्रीत बुमराह
19 – लसिथ मलिंगा
17 – अमित मिश्रा
16 – ड्वेन ब्रावो
16 – उमेश यादव
बनाया एक और बड़ा रिकॉर्ड
दिल्ली के खिलाफ तीन विकेट हासिल करने के साथ ही उन्होंने इस बार अपने आईपीएल सफर को खत्म किया है. इस दौरान उन्होंने 14 मैचों में 7.21 की इकॉनमी रेट से 15 विकेट हासिल किये हैं. ये IPL में लगातार 7वीं बार है जब बुमराह ने एक सीजन में 15 या उससे ज्यादा विकेट हासिल किये हैं.
IPL में लगातार सबसे ज्यादा बार 15 या ज्यादा विकेट विकेट लेने वाले गेंदबाज
7: लसिथ मलिंगा (2009-2015)
7: जसप्रीत बुमराह (2016-2022)
6: राशिद खान (2017-2022)
ये भी पढ़ें...
IPL 2022: रिंकू सिंह के जबरा फैन हैं आमिर खान, उनकी ताबड़तोड़ पारी पर कही ये बात
IPL 2022: राजस्थान दोहराएगी इतिहास या इस बार मिलेगा नया चैंपियन, जानें किस टीम का दावा कितना मजबूत