KKR vs MI: मुश्किल में फंसे जसप्रीत बुमराह और नीतीश राणा, भारी जुर्माने के साथ लगाई गई फटकार
मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और कोलकाता नाइट राइडर्स के बैट्समैन नीतीश राणा को फटकार के लगाई गई है.
कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2022 का 14वां मुकाबला खेला गया. इसमें केकेआर ने 5 विकेट से जीत हासिल की. इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह और नीतीश राणा को एक गलती करना भारी पड़ गया. इन दोनों ही खिलाड़ियों को फटकार लगाई गई है. जबकि नीतीश पर मैच फीस का जुर्माना भी लगाया गया है. आईपीएल ने एक प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी.
आईपीएल ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लिखा, 'कोलकाता नाइट राइडर्स के नीतीश राणा को पुणे में मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपनी टीम के मैच के दौरान टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए फटकार लगाई गई है और मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.''
राणा ने आईपीएल आचार संहिता के स्तर 1 के अपराध को स्वीकार किया है. वहीं बुमराह ने भी आईपीएल आचार संहिता के स्तर 1 के अपराध को स्वीकार किया है. उन्हें भी फटकार लगाई गई है. आईपीएल ने सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि मैच रेफरी का निर्णय हर किसी के लिए अंतिम होगा.
गौरतलब है कि कोलकाता ने इस मुकाबले में मुंबई को 5 विकेट से हरा दिया. हालांकि नीतीश और बुमराह दोनों ही कुछ खास नहीं कर पाए. नीतीश ने 7 गेंदों का सामना करते हुए महज 8 रनों का योगदान दिया. इसके बाद अपना विकेट गंवा बैठे. जबकि जसप्रीत बुमराह भी एक भी विकेट नहीं ले सके. उन्होंने 3 ओवरों में 26 रन दिए. मुंबई ने केकेआर को जीत के लिए 162 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में केकेआर ने 16वें ओवर में मैच जीत लिया.
यह भी पढ़ें : KKR vs MI: कोलकाता की जीत के बाद वायरल हो रहे मीम्स, फैन्स ने कहा- पैट कमिंस मुंबई के लिए 'आउट ऑफ सिलेबस'