IPL 2022: इस तरह जिमी नीशम ने उड़ाया रासी वान डर डुसन का मजाक, कमेंट पढ़ फैंस हुए लोट-पोट
न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर जेम्स नीशम ने सोशल मीडिया पर एक बार फिर अपने कमेन्ट से फैंस का ध्यान किया है. इस बार उन्होंने साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज़ रासी वान डर डुसेन का मजाक बनाया है.
![IPL 2022: इस तरह जिमी नीशम ने उड़ाया रासी वान डर डुसन का मजाक, कमेंट पढ़ फैंस हुए लोट-पोट IPL 2022 Jimmy Neesham made fun of Rassie van der Dussen, fans laughed after reading the comment IPL 2022: इस तरह जिमी नीशम ने उड़ाया रासी वान डर डुसन का मजाक, कमेंट पढ़ फैंस हुए लोट-पोट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/23/1bd885e3eb041b31a24b06af40a35a36_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अपने फनी पोस्ट के लिए फेमस न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर जेम्स नीशम (James Neesham) ने सोशल मीडिया पर एक बार फिर अपने कमेन्ट से फैंस का ध्यान किया है. इस बार उन्होंने साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज़ रासी वान डर डुसेन का मजाक बनाया है. जिसके बाद उनका ये कमेंट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
रासी वान डर डुसेन ने शेयर किया था पोस्ट
राजस्थान के खिलाड़ी क्वालीफायर-1 से पहले किसी भी तरह की कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं. इस मैच से पहले साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज़ रासी वान डर डुसेन ने भी अभ्यास सत्र के दौरान की एक फोटो शेयर की थी. इस फोटो में वो रनिंग करते हुए दिखाई दे रहे थे. जिसमे उन्होंने कैप्शन में लिखा था कि एक नए सप्ताह की तरफ भागते हुए, ये बड़ा होने वाला है. जिस पर जिमी ने कमेन्ट करते हुए कहा कि संजू को पानी देने के लिए तैयार हो रहे हैं??
View this post on Instagram
बता दें कि इस सीजन में रासी वान डर डुसेन को राजस्थान ने बहुत ज्यादा मौके नहीं दिए है. ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि शायद गुजरात एक खिलाफ मुकाबले में उन्हें एक बार फिर से मौका मिल जाए.
हेटमायर का भी बना चुके है मजाक
जिमी नीशम इससे पहले हेटमायर का भी मजाक बना चुके हैं. दरअसल राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने हाल में ही हेटमायर का ट्रेनिंग करते हुए एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो अभ्यास सत्र के दौरान गेंदबाजी की प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
इस पर नीशम ने हेटमायर को टैग करते हुए कमेंट किया था 'मैंने इससे बुरा कुछ नहीं देखा.' जिस पर जवाब देते हुए हेटमायर ने कहा था, ये तुम्हारा विकेट लेने के लिए काफी है.
ये भी पढ़ें...
IPL 2022: एलिमिनेटर मुकाबले के लिए कोलकाता रवाना हुई RCB, लखनऊ सुपर जायंट्स से होनी है भिड़ंत
IND vs SA: इस खिलाड़ी के टीम इंडिया में शामिल होने पर सहवाग ने जताई खुशी, जहीर और नेहरा से की तुलना
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)