आईपीएल 2022 की शुरुआत के बाद से ओस ने मैच के परिणाम पर काफी ज्यादा असर डाला है. ओस की वजह से लक्ष्य का पीछा करना आसान हो रहा है. जिस वजह से टॉस जीतने के बाद टीमें पहले गेंदबाजी करना ज्यादा पसंद कर रही है. लेकिन राजस्थान ने अपने दोनों ही मैच पहले बल्लेबाजी करने के बाद भी जीते हैं. जिसके बाद टीम के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने टीम की सफलता का राज खोला है.
इस तरह से मिल रही है टीम को सफलता
ओस से निपटने की रणनीति को लेकर बात करते हुए जोस बटलर ने कहा कि ओस ऐसी चीज है जिससे हम नियंत्रित नहीं कर सकते लेकिन हम गीली गेंद के साथ अभ्यास कर सकते हैं और इसके आदी हो सकते हैं. क्षेत्ररक्षण के साथ भी ऐसा ही है, थोड़ा पानी डालकर कैच लेने का अभ्यास करो क्योंकि ओस बड़ी भूमिका निभा रही है और हमें जितना जल्दी संभव हो सामंजस्य बैठाना है.
राजस्थान ने लक्ष्य का आसानी से किया है बचाव
मैच के नतीजे को ओस काफी प्रभावित कर रही है और टीम टॉस जीतने के बाद लक्ष्य का पीछा करने का फैसला कर रही हैं. इसके बाद भी राजस्थान ने अपने दोनों मैच लक्ष्य का बचाव करते ही जीते हैं. उनकी गेंदबाज़ी भी ओस में और टीमों की तुलना ज्यादा बेहतर रही है.
संजू हो रहे हैं परिपक्व
संजू को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि जब उन्होंने एक साथ खेलना शुरू किया था तब की तुलना में यह विकेटकीपर बल्लेबाज एक खिलाड़ी के रूप में परिपक्व हुआ है.
(इनपुट: एजेंसी)
यह भी पढ़ें-
IPL 2022: लखनऊ और अहमदाबाद में खेले जा सकते हैं प्लेऑफ के मुकाबले, जानिए कहां हो सकता है फाइनल