RR vs KKR: जोस बटलर ने फिर जड़ा शतक, इस खास क्लब में हुए शामिल
इस मैच राजस्थान के सलामी बल्लेबाज़ जोस बटलर ने अपनी बल्लेबाजी से सबको दीवाना बना दिया है. उन्होंने मात्र 59 गेंदों में 9 चौके और 5 छक्के की मदद से शतक बना दिया.
आईपीएल 15 (IPL 15) में राजस्थान (Rajasthan Royals) का सामना कोलकाता (Kolkata Knight Riders) से हो रहा है. इस मैच राजस्थान के सलामी बल्लेबाज़ जोस बटलर (Jos Buttler) ने अपनी बल्लेबाजी से सबको दीवाना बना दिया है. उन्होंने मात्र 59 गेंदों में 9 चौके और 5 छक्के की मदद से शतक बना दिया. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं.
बटलर के तूफान के आगे KKR पस्त
टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान के लिए जोस बटलर आज संकटमोचक की भूमिका में दिखाई दिए. उन्होंने मात्र 59 गेंदों में इस सत्र का अपना दूसरा और आईपीएल का तीसरा शतक बना दिया. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 9 चौके और 5 छक्के लगाए. बटलर ने मात्र 61 गंदों में 103 रनों की पारी खेली. उनके वरुण ने अपना शिकार बनाया.
बनाए ये रिकॉर्ड
- बटलर इस सीजन में अपना दूसरा शतक बना रहे हैं. ये ओवरआल उनका तीसरा आईपीएल शतक है. वो पहले इंग्लैंड के बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने आईपीएल में तीन शतक लगाए हैं .
- इसके अलावा वो आईपीएल में तीन या उससे ज्यादा शतक लगाने वाले पांचवें विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं. इस लिस्ट में गेल, वार्नर, वाटसन और डिविलियर्स जैसे खिलाड़ियों के नाम है.
इस ख़ास क्लब में हुए शामिल
अपनी इस पारी की दम पर जोस बटलर एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विदेशी खिलाड़ियों की सूची में ही शामिल हो गए हैं.
शतक खिलाड़ी साल
2 क्रिस गेल 2011
2 हाशिम अमला 2017
2 शेन वॉटसन 2018
2 जोस बटलर, 2022
ब्रेबोर्न स्टेडियम में आईपीएल मैचों में शतक बनाने वाले खिलाड़ी
खिलाड़ी रन साल
यूसुफ पठान 100 2010
शेन वॉटसन 104 2015
केएल राहुल 103* 2022
जोस बटलर 103 2022
- इसके अलावा KKR के खिलाफ बटलर को बल्लेबाजी करने में काफी ज्यादा मजा आता है. इस बात की गवाही उनके रिकार्ड्स देते हैं. KKR के खिलाफ उन्होंने 9 मैचों में 245 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 137.64 का रहा है. जबकि उनका औसत 30.62 का है.
यह भी पढ़ें..