आईपीएल 2020 में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में जहां मुंबई इस सीजन की अपनी पहली जीत तलाश रही है. वहीं, राजस्थान अपने विजयी रथ को बरक़रार रखना चाह रही है. इसी बीच राजस्थान के दिग्गज बल्लेबाज़ जोस बटलर ने आईपीएल में अपना दूसरा शतक बना दिया है. 


बटलर ने बनाया ये रिकॉर्ड 


राजस्थान के जोस बटलर ने अपने आईपीएल करियर का दूसरा शतक बना दिया है. इसी के साथ आईपीएल में दो से ज्यादा शतक लगाने वाले वो 7वें बल्लेबाज़ बन गए हैं. उनसे पहले ये कारनामा क्रिस गेल (06), डेविड वार्नर (04), एबी डिविलियर्स (03), शेन वाटसन (04), बेन स्टोक्स (02) और ब्रेंडन मैकुलम (02) कर चुके हैं. जोस बटलर ने अपना शतक SRH के खिलाफ मारा था. इस दौरान उन्होंने 124 रन की यादगार पारी खेली थी. 


कुछ इस तरह का रहा है करियर 


अगर जोस बटलर के करियर की बात करें तो उन्होंने 67 आईपीएल मैचों में 36.89 के शानदार औसत से  2103 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 11 अर्धशतक भी बनाए हैं.  


ये कारनामा करने वाले बने चौथे इंग्लिश प्लेयर 


इसके अलावा जोस बटलर चौथे इंग्लिश प्लेयर हैं, जिन्होंने आईपीएल में शतक बनाया है. उनसे पहले ये कारनामा केविन पीटरसन, बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो कर चुके हैं. बता दें कि जोस बटलर, और बेन स्टोक्स ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने आईपीएल में दो बार शतक बनाया है. 


आईपीएल में इंग्लैंड के खिलाड़ियों द्वारा शतक:


केविन पीटरसन 103 नाबाद बनाम डेक्कन 2012
बेन स्टोक्स 103 नाबाद बनाम जीएल 2017
जे. बेयरस्टो 114 बनाम आरसीबी 2019
बेन स्टोक्स 107* बनाम एमआई 2020
जोस बटलर 124 बनाम एसआरएच 2021
जोस  बटलर 100 बनाम एमआई 2022


बता दें कि आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स ने कप्तान संजू सैमसन, जोस बटलर और अनकैप्ड यशस्वी जायसवाल को रिटेन किया था. इस दौरान टीम ने सैमसन के लिए 14 करोड़, बटलर के लिए 10 करोड़ और जायसवाल को रिटेन करने के लिए 4 करोड़ रुपये खर्च किये थे. 


4,6,6,4,6...मुंबई इंडियंस के इस गेंदबाज़ को जोस बटलर ने धोया, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़


IPL 2022: मुंबई के खिलाफ संजू सैमसन ने रचा इतिहास, धोनी-रोहित और कोहली जैसे खिलाड़ियों की लिस्ट में हुए शामिल