IPL 2022: कार्तिक नहीं ये खिलाड़ी बना फाफ के लिए ब्रह्मास्त्र! विरोधियों को ढेर कर RCB को दिला रहा जीत
जोश हेजलवुड ने इस सीजन में अभी तक केवल तीन मैच ही खेलें हैं, जिसमे उन्होंने 8 विकेट लिए हैं. इस दौरान गेंदबाजी में उनका औसत और स्ट्राइक रेट चहल के बाद सबसे अच्छा है.
आईपीएल 15 (IPL 15) में फाफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis) की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ख़िताब की प्रबल दावेदार बनती जा रही है. टीम ने इस सीजन में अभी तक 5 मैचों में जीत हासिल की है. टीम ने पिछले 4 में से तीन मुकाबले जीते हैं. इसमें टीम की जीत में सबसे महत्वपूर्ण योगदान दिया है ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज जोश हेजलवुड का. उनके आते ही टीम की गेंदबाज़ी में जोश देने को मिल रहा है.
गेंदबाज़ी में दिखने लगा है पैनापन
जोश हेजलवुड पॉवरप्ले में शानदार गेंदबाज़ी करा रहे हैं. इसके अलावा वो डेथ ओवर में भी एक अच्छे बॉलर नज़र आ रहे हैं. दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 28 रन देकर 3 विकेट लिए थे. इसके अलावा लखनऊ के खिलाफ उन्होंने 4 विकेट लेकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया था. उनके टीम से जुड़ने के बाद ही बंगलौर की गेंदबाज़ी और ज्यादा खतरनाक लग रही है.
हर 7वीं गेंद पर ले रहे है विकेट
जोश हेजलवुड ने इस सीजन में अभी तक केवल तीन मैच ही खेलें हैं, जिसमे उन्होंने 8 विकेट लिए हैं. इस दौरान गेंदबाजी में उनका औसत और स्ट्राइक रेट चहल के बाद सबसे अच्छा है. इस सीजन में उन्होंने अपनी हर 7वीं गेंद पर विकेट हासिल किया है.उनका गेंदबाजी में औसत 10.75 का रहा है. जबकि चहल का औसत 10.35 है. चहल इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं, उन्होंने 6 मैचों में 17 विकेट लिए हैं.
जोश हेजलवुड इससे पहले यही भूमिका चेन्नई के लिए भी निभाते थे. चेन्नई के लिए उन्होंने पिछले सीजन में अच्छी गेंदबाजी की थी और 11 विकेट हासिल किए.
यह भी पढ़ें :
IPL 2022: दिनेश कार्तिक का टीम इंडिया में वापसी का सपना हुआ पूरा! इस सीरीज में मिल सकता है मौका