Mumbai Indians vs Punjab Kings: पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 23वें मुकाबले में जूनियर एबी के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस ने राहुल चाहर की पांच गेंदों में एक चौका और चार छक्के लगाए. बता दें कि इस मैच में पंजाब ने पहले खेलने के बाद मुंबई इंडियंस के सामने 199 रनों का लक्ष्य रखा. इसके जवाब में मुंबई ने पांचवें ओवर में ही सिर्फ 31 के स्कोर रोहित शर्मा और ईशान किशन के विकेट गंवा दिए थे.
इसके बाद जूनियर एबी यानी डेवाल्ड ब्रेविस ने मोर्चा संभाला. उन्होंने पंजाब किंग्स के गेंदबाजों पर धावा बोल दिया. मुंबई की पारी के 9वें ओवर में राहुल चाहर के ओवर में जूनियर एबी ने पांच गेंदों में 28 रन जड़ दिए. इस दौरान उन्होंने चार छक्के और एक चौका लगाया.
ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा मैदान पर आए और जूनियर एबी को गले लगा लिया. हर कोई जूनिय़र एबी की विस्फोटक बल्लेबाज़ी की तारीफ कर रहा है. आज उनकी बैटिंग देख फैंस को एबी डिविलियर्स की याद आ गई.
पंजाब ने बनाए हैं 198 रन
पंजाब किंग्स ने पहले खेलने के बाद मुंबई इंडियंस के सामने 199 रनों का लक्ष्य रखा. पंजाब के लिए शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 70 और मयंक अग्रवाल ने 52 रन बनाए. धवन के बल्ले से 5 चौके और तीन छक्के निकले तो मयंक ने 6 चौके और 2 छक्के लगाए. अंत में जितेश शर्मा 15 गेंदों में 30 रनों पर नाबाद लौटे. वहीं मुंबई के लिए बसिल थंपी ने दो विकेट झटके. इसके अलावा जयदेव उनादकट, जसप्रीत बुमराह, मुरुगन अश्विन और टायमल मिल्स को एक-एक विकेट मिला.
यह भी पढ़ें..