IPL 2022: बल्लेबाजों के रन न बनाने से गेंदबाजों पर कैसे बढ़ जाता है दबाव, कगीसो रबाडा ने बताया कारण
पंजाब किंग्स के खिलाड़ी कगीसो रबाडा ने बताया कि बल्लेबाजों के रन न बनाने से गेंदबाजों पर कैसे दबाव बढ़ जाता है.
![IPL 2022: बल्लेबाजों के रन न बनाने से गेंदबाजों पर कैसे बढ़ जाता है दबाव, कगीसो रबाडा ने बताया कारण IPL 2022 kagiso rabada says how bowlers under pressure Punjab Kings IPL 2022: बल्लेबाजों के रन न बनाने से गेंदबाजों पर कैसे बढ़ जाता है दबाव, कगीसो रबाडा ने बताया कारण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/20/7278ee623f4d31c8a67f1862cfe001a9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पंजाब किंग्स ने नए आईपीएल सीजन की अच्छी शुरुआत करने के बाद अपने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से हार का सामना किया था. इस हार के कारण वे अंक तालिका में सातवें स्थान पर खिसक गए. जैसा कि वे बुधवार को दिल्ली से भिड़ने की तैयारी कर रहे हैं, उनके दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने कहा कि जब बल्लेबाज रन नहीं बनाते हैं, तो वह अच्छी स्थिति नहीं होती. वहीं, बोर्ड पर पर्याप्त रन नहीं बनाने से गेंदबाजों पर दबाव पड़ता है.
एसआरएच के खिलाफ मैच में तीन खिलाड़ी बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे, जिसमें लियाम लिविंगस्टोन पीबीकेएस के लिए एकमात्र शीर्ष स्कोरर रहे थे, उन्होंने 33 गेंदों में 60 रन बनाए थे. पीबीकेएस की पारी आखिरकार डीवाई पाटिल स्टेडियम के मैदान पर 151 रन पर सिमट गई, जिसमें केन विलियमसन की अगुवाई वाली एसआरएच ने 18.5 ओवर में मैच खत्म कर सात विकेट से जीत हासिल की.
छह मैचों में तीन जीत के साथ पीबीकेएस के अब छह अंक हो गए हैं.
रबाडा ने कहा, "मुझे लगता है कि हम बीच के ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. हमने शुरुआती विकेट खो दिए थे. लिविंगस्टोन ने मैच में हमारी वापसी कराई थी. अगर आप देखें, तो हम लगभग 60/4 से 130/4 के बीच में चले गए थे. हमने उस दौरान अच्छी बल्लेबाजी की है. जब आप आखिरी ओवर में चार विकेट खो देते हैं तो यह कभी भी अच्छा नहीं होता है."
मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत दर्ज करने से पहले मैच को बहुत गहराई तक ले जाने के लिए पीबीकेएस के गेंदबाजों की आलोचना की गई, लेकिन रबाडा ने इससे खारिज किया है.
यह भी पढ़ें : IPL 2022: कौन हैं आयुष बडोनी और इन्हें क्यों कहा जा रहा है भारत का एबी डिविलियर्स?
DC vs PBKS: आईपीएल में आज शिखर धवन और डेविड वॉर्नर समेत ये 5 खिलाड़ी बना सकते हैं अनोखे रिकॉर्ड
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)