(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2022: कोलकाता के खिलाफ विलियमसन ने रचा इतिहास, मैकुलम के बाद ये कारनामा करने वाले दूसरे कीवी बल्लेबाज
आईपीएल 15 में शुक्रवार को हैदराबाद का सामना कोलकाता से हुआ. मैच में कोलकाता ने हैदराबाद को 176 रनों का लक्ष्य दिया. लक्ष्य का पीछे करने उतरी हैदराबाद टीम के कप्तान केन विलियमसन ने इतिहास रच दिया है.
आईपीएल 15 में शुक्रवार को हैदराबाद का सामना कोलकाता से हुआ. इस मैच में कोलकाता ने हैदराबाद को 176 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे हैदराबाद ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. वहीं, लक्ष्य का पीछे करने उतरी हैदराबाद टीम के कप्तान केन विलियमसन ने इतिहास रच दिया.
कप्तान केन विलियमसन ने रचा इतिहास
कप्तान केन विलियमसन ने आईपीएल में अपने 2000 रन पूरे कर लिए हैं. उन्होंने कोलकाता के खिलाफ इस उपलब्धि को हासिल किया है. वो ऐसा करने वाले दूसरे न्यूजीलैंड के खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले ये कारनामा ब्रेडन मैकुलम कर चुके हैं. वो इस समय कोलकाता के कोच हैं. मैकुलम ने 109 मैचों में 2881 रन बनाए हैं. वहीं, विलियमसन ने 68 मैचों में 2009 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 38.63 का रहा है. उन्होंने आईपीएल में 18 फिफ्टी भी बनाई है.
कोलकाता ने बनाया था मजबूत स्कोर
नीतीश राणा (54) और आंद्रे रसेल (नाबाद 49) की धुआंधार पारी की बदौलत ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2022 के मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 176 रनों का लक्ष्य दिया. कोलकाता ने 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 175 रन बनाए. टीम की ओर से राणा और रसेल ने 26 गेंदों में 39 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की.
हैदराबाद की ओर से टी नटराजन ने तीन विकेट चटकाए. वहीं, उमरान मलिक ने दो विकट झटके, जबकि मार्को जेनसेन, जगदीश सुचित और भुवनेश्वर कुमार ने एक-एक विकेट लिया.
इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता टीम की शुरुआत बेहद अच्छी रही, क्योंकि उन्होंने पावरप्ले में तीन विकेट गंवाकर 38 रन बनाए. इस दौरान, एरोन फिंच (7), वेंकटेश अय्यर (6) और सुनील नरेन (6) जल्द ही पवेलियन लौट गए. वहीं, कप्तान श्रेयस अय्यर और नीतीश राणा ने पारी को संभलकर आगे बढ़ाया और टीम के लिए तेजी से रन बटोरे.
लेकिन 10वां ओवर फेंकने आए उमरान की गेंद पर कप्तान श्रेयस (28) बोल्ड हो गए, जिससे केकेआर ने चार विकेट खोकर 70 रन बनाए. साथ ही उनकी और राणा के बीच 33 गेंदों में 39 रनों की साझेदारी का अंत भी हो गया. छठे नंबर पर आए शेल्डन जैक्सन ने राणा का साथ दिया. दोनों ने मिलकर 13वें ओवर में टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया. लेकिन तेज गति से रन बनाने के चक्कर में शेल्डन (7) उमरान की गेंद पर कैच आउट हो गए.
जिससे कोलकाता को 103 रन पर पांचवां झटका लगा. सातवें नंबर पर आए आंद्रे रसेल ने राणा के साथ मिलकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. इस बीच, राणा ने 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. 16 ओवरों के बाद कोलकाता ने पांच विकेट खोकर 122 रन बनाए. लेकिन 18वां ओवर फेंकने आए नटराजन की गेंद पर राणा छह चौके और दो छक्कों की मदद से 36 गेंदों में 54 रन बनाकर पूरन के हाथों कैच आउट हो गए.
पैट कमिंस (3) और अमन हकीम खान (5) पवेलियन लौट गए. वहीं, 20वें ओवर में सूचित की गेंदों पर लगातार दो छक्के और एक चौका मारकर रसेल ने टीम के स्कोर को 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 175 रन पहुंचा दिया. वहीं, उमेश यादव 1 रन और रसेल चार चौके और चार छक्के की मदद से 25 गेंदों में 49 रन बनाकर नाबाद रहे.
यह भी पढ़ेंः SRH vs KKR: हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
IPL 2022: आईपीएल में दिखा अनोखा नजारा, इस दिग्गज ने मैदान पर सचिन तेंदुलकर के छुए पैर, वीडियो वायरल