IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स से मिली हार के बाद हैदराबाद को झटका, कप्तान विलियमसन पर लगा 12 लाख रुपये का जुर्माना
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में एक गलती के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
![IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स से मिली हार के बाद हैदराबाद को झटका, कप्तान विलियमसन पर लगा 12 लाख रुपये का जुर्माना ipl 2022 kane williamson fine for slow over rate 12 lakhs rupees Sunrisers Hyderabad IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स से मिली हार के बाद हैदराबाद को झटका, कप्तान विलियमसन पर लगा 12 लाख रुपये का जुर्माना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/30/ccb2a05fb8165a3c2482e79202f695b9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच में धीमी ओवर गति रखने के लिये 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. सनराइजर्स को एमसीए स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए एकतरफा मुकाबले में रॉयल्स से 61 रन से हार का सामना करना पड़ा था.
आईपीएल ने मीडिया को जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘सनराइजर्स हैदराबाद पर महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे में 29 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गये आईपीएल मैच के दौरान धीमी ओवर गति रखने के लिये जुर्माना लगाया गया है.’’ इसमें कहा गया है, ‘‘न्यूनतम ओवर दर से जुड़ी आईपीएल की आचार संहिता के तहत टीम का यह इस सत्र में पहला अपराध है, इसलिए सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.’’
गौरतलब है कि राजस्थान रॉयल्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए. इस दौरान कप्तान संजू सैमसन ने अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 27 गेंदों का सामना करते हुए 5 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 55 रन बनाए. जबकि हेटमायर ने आतिशी पारी खेलते हुए 13 गेंदों में 32 रन बनाए. उन्होंने भी 3 छक्के जड़े.
राजस्थान के दिए लक्ष्या का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 149 रन ही बना सकी. इस दौरान एडिन मार्करम ने 57 रनों की शानदार पारी खेली. जबकि वॉशिंगटन सुंदर ने महज 14 गेंदों में 40 रन बना डाले. हालांकि वे टीम को जीत नहीं दिला सके.
यह भी पढ़ें : RR vs SRH: पूरे मैच में छाई रहीं काव्या मारन, फैंस भी पोस्टर लेकर पहुंचे, बटलर आउट हुए तो दिए ऐसे रिएक्शन
IPL 2022: पंजाबी तड़का और कैरेबियाई मस्ती, ट्रेंडिंग म्यूजिक पर कुछ ऐसे थिरके 'किंग्स'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)