आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है. टीम ने इस सीजन में 6 मैच खेले हैं और इस दौरान 4 मुकाबलों में जीत हासिल की है. हैदराबाद को 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. टीम का अगला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से है. इस मैच से ठीक पहले एसआरएच ने एक वीडियो शेयर किया है. इसमें टीम के खिलाड़ी एंथम सॉन्ग गाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं केन विलियमसन गिटार बजाते हुए दिख रहे हैं. 


हैदराबाद ने अपने ऑफीशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें टीम के सभी खिलाड़ी हैदराबाद का एंथम सॉन्ग गाते हुए नजर आ रहे हैं. जबकि कप्तान विलियमसन गिटार बजा रहे हैं. टीम के खिलाड़ियों के साथ-साथ सपोर्ट स्टाफ भी मौजूद है. इस वीडियो को ट्विटर पर 800 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. जबकि कई लोगों ने इस प्रतिक्रिया दी है. विलियमसन इससे पहले कई मौकों पर गिटार बजाते हुए दिखाई दिए हैं.


गौरतलब है कि हैदराबाद ने राजस्थान और लखनऊ के खिलाफ हार का सामना किया था. जबकि इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटंस, कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत हासिल की थी. हैदराबाद ने अपने पिछले मैच में पंजाब को 7 विकेट से हराया था.






यह भी पढ़ें : IPL 2022: अब प्लेऑफ में पहुंचना मुंबई इंडियंस के लिए बहुत मुश्किल, ग्रीम स्वान ने बताया कारण


DC vs RR: दिल्ली के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी करते हैं जोस बटलर, अब तक 180 के स्ट्राइक रेट से बरसाए रन