इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने रोनाल्डों से की कोहली की तुलना, बताया- क्यों जीत है उनके लिए बेहद जरूरी
IPL 2022: विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय अपने ख़राब दौर से गुजर रहे हैं. इस दौरान उनके बल्ले से रन भी नहीं निकल रहे हैं. हालांकि गुजरात के खिलाफ उन्होंने जरुर इस सीजन की अपनी पहली फिफ्टी बनाई थी.
Kevin Pietersen on Virat kohli: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय अपने ख़राब दौर से गुजर रहे हैं. इस दौरान उनके बल्ले से रन भी नहीं निकल रहे हैं. हालांकि गुजरात के खिलाफ उन्होंने जरुर इस सीजन की अपनी पहली फिफ्टी बनाई थी, लेकिन वो अपने बेस्ट फ्लो में नजर नहीं आए थे. इसी बीच केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कोहली की तुलना रोनाल्डो से की है और बताया है क्यों उनके लिए जीत में योगदान देना जरूरी है.
क्यों कोहली के लिए जीत है जरूरी
गुजरात के खिलाफ उनकी धीमी पारी की काफी ज्यादा आलोचना हो रही है. जिस पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने कहा कि कोहली इस बात से जरुर खफा होंगे कि वो टीम की जीत में योगदान क्यों नहीं दे पा रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने कोहली की तुलना फुटबॉल सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो से की और बताया कि कैसे दोनों ही स्टार एक बड़ी ब्रांड वैल्यू के साथ आते हैं.
कोहली को क्रिस्टियानो रोनाल्डो की तरफ देखना होगा
कोहली को लेकर उन्होंने कहा कि उन्हें एक बार मैनचेस्टर यूनाइटेड और क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर एक नजर डालने की जरूरत है. इन दोनों ही खिलाड़ियों की टीमें अलग-अलग हैं लेकिन उनकी ब्रांड वैल्यू एक जैसी है. कोहली क्रिकेट के सबसे बड़े ब्रांड है. जबकि क्रिस्टियानो रोनाल्डो फुटबॉल में शीर्ष पर हैं. क्रिस्टियानो रोनाल्डो मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए खेलते हैं, जबकि कोहली भारत और RCB के लिए खेलते हैं. ऐसे में जब आप गेम में इतने ज्यादा शीर्ष पर हो तो आप अच्छा करके उसे बनाए रखना चाहते हैं.
कोहली को पारी को लेकर उन्होंने कहा कि गुजरात के खिलाफ खेली गई अपनी पारी से वो खुश नहीं होंगे. उन्होंने जरुर कुछ अच्छे शॉट्स लगाएं हैं. लेकिन वो वापसी करेंगे.
ये भी पढ़ें-
IPL 2022: रवि शास्त्री ने की ऋतुराज गायकवाड की तारीफ, कहा- 'उनके पास हर तरह के शॉट'