इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर केविन पीटरसन इंडियन प्रीमियर लीग में कमेंट्री करने के लिए भारत रवाना हो गए हैं. उन्होंने हिंदी में ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. पीटरसन इससे पहले भी हिंदी में ट्वीट कर काफी सुर्खियों बटोर चुके हैं. इसके साथ ही वह भारत के लिए अपना प्रेम भी कई बार ज़ाहिर कर चुके हैं. वह जल्द ही आईपीएल 2022 में कमेंट्री करते दिखाई देंगे.


केविन पीटरसन ने ट्वीट कर कहा, "आईपीएल पर कमेंट्री करने के लिए भारत लौटने को लेकर बेहद उत्साहित हूं. दुनिया में सबसे अच्छे आतिथ्य का अनुभव करना कुछ ऐसा है जिसे मैं कभी भी हल्के में नहीं लूंगा! कुछ घंटों में मिलते हैं, भारत!"  






अलग-अलग भाषाओं में हो रही है कमेंट्री


बता दें कि आईपीएल 2022 में अलग-अलग भाषाओं में कमेंट्री हो रही है. इस बार अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मराठी, बांग्ला, मलयालम और गुजराती भाषा में कमेंट्री हो रही है. 


आईपीएल कमेंटेटर 2022 - अंग्रेजी


अनंत त्यागी, नेरोली मीडोज, स्कॉट स्टायरिस, ग्रीम स्वान


आईपीएल कमेंटेटर 2022 - हिंदी


आकाश चोपड़ा, इरफान पठान, गौतम गंभीर, पार्थिव पटेल, निखिल चोपड़ा, तान्या पुरोहित, किरण मोरे, जतिन सप्रू, सुरेन सुंदरम, रवि शास्त्री और सुरेश रैना. 


आईपीएल कमेंटेटर 2022 - तमिल
भावना बालकृष्णन, मुथुरमन आर, राधाकृष्णन श्रीनिवासन, केवी सत्यनारायणन, आरजे बालाजी, विष्णु हरिहरन, एस बद्रीनाथ, अभिनव मुकुंद, के श्रीकांत, योमहेश विजयकुमार, आर सतीश, रसेल अर्नोल्ड


आईपीएल कमेंटेटर 2022 - तेलुगु
विंध्य विशाखा एम, एम आनंद श्री कृष्ण, कौशिक एनसी, आर श्रीधर, एमएसके प्रसाद, वेणुगोपालराव यालाका, कल्याण कृष्ण, कल्याण कोल्लारापु, आशीष रेड्डी, टी सुमन


आईपीएल कमेंटेटर 2022 - कन्नड़
मधु मेलानकोडी, रीना डिसूजा, किरण श्रीनिवास, सुमेश गोनी, श्रीनिवास मूर्ति पी, विजय भारद्वाज, भरत चिपली, अखिल बालचंद्र, पवन देशपांडे, वेंकटेश प्रसाद, वेदा कृष्णमूर्ति


आईपीएल कमेंटेटर 2022 - मराठी


कुणाल दाते, प्रसन्ना संत, चैतन्य संत, स्नेहल प्रधान, विनोद कांबली, संदीप पाटिल, अमोल मुजुमदार


आईपीएल कमेंटेटर 2022 - बांग्ला
संजीव मुखर्जी, आरआर वरुण कौशिक, सारदिंदु मुखर्जी, जॉयदीप मुखर्जी, सौराशीष लाहिरी


आईपीएल कमेंटेटर 2022 - मलयालम
विष्णु हरिहरन, शियास मोहम्मद, टीनू योहन्नान, रायफी गोमेज़, सीएम दीपको


आईपीएल कमेंटेटर 2022 - गुजराती
करण मेहता, मनन देसाई, ध्वनीत ठाकर, आकाश त्रिवेदी, मनप्रीत जुनेजा, नयन मोंगिया.


यह भी पढ़ें- 


RR vs KKR: आज राजस्थान और कोलकाता में होगी जंग, जानें कौन मार सकता है बाज़ी


Cancel IPL Trending: दिल्ली कैपिटल्स में फिजियो के बाद खिलाड़ी कोरोना संक्रमित, आईपीएल रद्द करने की उठी मांग!