Watch: वेंकटेश अय्यर ने ली असिस्टेंट कोच नायर की फोटो, तारीफ की जगह सुनने को मिली ये बात
पूर्व क्रिकेटर अभिषेक नायर कोलकाता नाइट राइडर्स के असिस्टेंट कोच हैं.
![Watch: वेंकटेश अय्यर ने ली असिस्टेंट कोच नायर की फोटो, तारीफ की जगह सुनने को मिली ये बात IPL 2022 KKR assistant coach Abhishek Nayar comment on Venkatesh Iyers Photography Skills Watch: वेंकटेश अय्यर ने ली असिस्टेंट कोच नायर की फोटो, तारीफ की जगह सुनने को मिली ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/28/7b97c992a435deacf45f69a15eb34f6f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोलकाता नाइट राइडर्स के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर ने वेंकटेश अय्यर की फोटोग्राफी स्किल्स पर चुटकी ली है. नायर ने कहा है कि आज तक उनका इतना खराब फोटो किसी ने नहीं लिया. KKR ने अभिषेक नायर की इस टिप्पणी का वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
वीडियो में वेंकटेश अय्यर अपनी टीम के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर की फोटो लेते नजर आते हैं. फोटो खींचने के बाद अय्यर कहते हैं, 'मैं और मेरी फोटोग्राफी स्किल्स' जब नायर अपनी फोटो देखते हैं तो कहते हैं, 'मेरा इतना खराब फोटो लाइफ में कसी ने नहीं लिया. ऐसा फोटो कौन लेता है यार.'
नायर की इस बात पर वेंकटेश कहते हैं, 'सर लगता है डिवाइस खराब हो गया है.' इस पर नायर कहते हैं, 'अब कभी मत लेना.' नायर अपने आसपास खड़े KKR के खिलाड़ियों से कहते हैं, 'देखो इस फोटो को.'
Come for @venkateshiyer's 📸 skills, stay for the twist! 😉@abhisheknayar1 • #KnightsInAction presented by #Glance | #KKR #KKRHaiTaiyaar #IPL2022 #GalaxyOfKnights #কেকেআর pic.twitter.com/ST0HlBvmIq
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 28, 2022
30 मार्च को है KKR का अगला मैच
कोलकाता नाइट राइडर्स अपना अगला मुकाबला 30 मार्च को खेलेगी. इस दिन उसकी भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगी. बता दें कि KKR ने अपने पहले मुकाबले में पिछले साल की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से मात दी थी. इस बार KKR की कमान श्रेयस अय्यर के हाथों में है. टीम के कोच न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैक्कुलम हैं.
यह भी पढ़ें..
IPL 2022: पंजाब किंग्स के लिए इन खिलाड़ियों ने बनाए रिकॉर्ड, जानिए 10 बड़े आंकड़े
IPL 2022: RCB के लिए कोहली, गेल और डिविलियर्स की तिकड़ी रही लाजवाब, जानिए टीम के 10 बड़े रिकॉर्ड
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)