IPL 2022: पैट कमिंस ने रचा इतिहास तो डैनियल सैम्स के नाम दर्ज हुआ बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड
पैट कमिन्स ने आक्रामक बल्लेबाजी का अद्भुत नजारा पेश करके 15 गेंदों पर नाबाद 56 रन की रिकॉर्ड पारी खेली. जिससे कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियन्स को 24 गेंद शेष रहते हुए पांच विकेट से दिया.
![IPL 2022: पैट कमिंस ने रचा इतिहास तो डैनियल सैम्स के नाम दर्ज हुआ बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड IPL 2022 KKR Pacer Pat Cummins Smashes Joint-Fastest Fifty and Daniel Sams made this record IPL 2022: पैट कमिंस ने रचा इतिहास तो डैनियल सैम्स के नाम दर्ज हुआ बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/06/06df8ec031539454e3d42cae5bf4d0b1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आईपीएल 15 के मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना मुंबई इंडियंस से हुआ. इस मैच में पैट कमिन्स ने आक्रामक बल्लेबाजी का अद्भुत नजारा पेश करके 15 गेंदों पर नाबाद 56 रन की रिकॉर्ड पारी खेली. जिससे कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियन्स को 24 गेंद शेष रहते हुए पांच विकेट से दिया.
इस मैच में जीत के साथ ही कोलकाता ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शीर्ष स्थान हासिल किया. इस पारी के दौरान कमिंस ने कई बड़े रिकार्ड्स बना दिए हैं. इसके अलावा डेनियल सैम्स के नाम भी एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है
कमिंस ने रचा इतिहास
इस मैच में पैट कमिंस ने आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक बना दिया है. इस मामले में उन्होंने केएल राहुल की बराबरी कर ली है. राहुल ने राहुल ने 2018 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 14 गेंद पर फिफ्टी बनाई थी.
IPL में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज
बल्लेबाज गेंद खिलाफ साल
पैट कमिंस 14 मुंबई इंडियंस 2022
केएल राहुल 14 दिल्ली कैपिटल्स 2018
यूसुफ पठान 15 सनराइजर्स हैदराबाद 2014
सुनील नरेन 15 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 2017
सुरेश रैना 16 पंजाब किंग्स मुंबई 2014
डेनियल सैम्स के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड
डेनियल सैम्स सैम्स के एकओवर में कमिंस ने चार छक्के और 2 चौकों की मदद से 35 रन बनाए. इसी के साथ वो आईपीएल के इतिहास के सबसे ज्यादा खर्चीले गेंदबाजों में से एक बन गए हैं.
एक ओवर में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज
रन खिलाड़ी खिलाफ साल
37 पी परमेश्वरन आरसीबी 2011
37 हर्षल पटेल सीएसके 2021
35 डेनियल सैम्स केकेआर 2022
33 रवि बोपारा केकेआर 2010
33 परविंदर अवाना सीएसके 2014
यह भी पढ़ें-
IPL 2022: लखनऊ और अहमदाबाद में खेले जा सकते हैं प्लेऑफ के मुकाबले, जानिए कहां हो सकता है फाइनल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)