IPL 2022 Update: आईपीएल (IPL) 2022 के लिए खिलाड़ियों की मेगा नीलामी (Mega Auction) अगले महीने होगी. इसमें तमाम युवा और दिग्गज खिलाड़ियों पर 10 टीमें दांव लगाती हुई नजर आएंगी. कुछ महीने पहले सभी टीमों ने कुछ खिलाड़ियों को रिटेन किया था, जबकि बाकी खिलाड़ियों को नीलामी के लिए रिलीज कर दिया था. दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को रिलीज कर दिया था. इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि लखनऊ (Lucknow) या अहमदाबाद (Ahmedabad) टीम की कप्तानी अय्यर को मिल जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. 


रिपोर्ट्स की मानें तो इन दोनों टीमों ने अपने कप्तान तय कर लिए हैं. लखनऊ ने केएल राहुल (KL Rahul) और अहमदाबाद ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को कप्तान बनाने का मन बना लिया है. जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा भी हो सकती है. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या श्रेयस अय्यर के अब कप्तान बनने की उम्मीद बची हुई है? आज आपको बता रहे हैं कि कौन सी तीन टीमें अय्यर को नीलामी में खरीद सकती हैं और इनमें से एक टीम उन्हें कप्तान भी बना सकती है.


IND vs SA, 2nd ODI: जानें कब और कहां देख सकेंगे भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला दूसरा वनडे मैच


1. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम ने पिछले दिनों कप्तान इयोन मोर्गन को रिलीज करने का फैसला किया था. टीम को नए कप्तान की तलाश है. जानकारों की मानें तो कोलकाता की टीम अगले महीने होने वाली नीलामी में श्रेयस अय्यर को खरीद सकती है. इतना ही नहीं अय्यर को कप्तान भी बनाया जा सकता है. अय्यर कई सीजन में दिल्ली की कप्तानी कर चुके हैं और उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा है.


2  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लंबे समय तक कप्तान रहे विराट कोहली ने पिछले सीजन में कप्तानी छोड़ने का एलान कर दिया था. अब टीम को नए कप्तान की तलाश है. आरसीबी की टीम मेगा नीलामी में श्रेयस अय्यर को खरीद सकती है. इससे टीम को एक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज भी मिल जाएगा और जरूरत पड़ने पर कप्तानी का जिम्मा भी अय्यर संभाल सकते हैं. 


IND vs SA, 2nd ODI: युवा बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को दूसरे वनडे में मिल सकता है मौका, अब तक ऐसा रहा है करियर


3. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम की नजरें भी मेगा नीलामी में श्रेयस अय्यर पर रहेंगी. अभी तक माना जा रहा है कि महेंद्र सिंह धोनी टीम की कमान संभालेंगे, लेकिन यह उनका आखिरी सीजन भी हो सकता है. अगर ऐसा हुआ तो टीम को अगले सीजन में नए कप्तान की जरूरत पड़ेगी और श्रेयस अय्यर इस साल ही टीम में शामिल होकर यह जिम्मेदारी संभालने के दावेदार बन सकते हैं.