IPL 2022: श्रेयस अय्यर हुए इस युवा खिलाड़ी के मुरीद, कहा- आने वाले समय में KKR का होगा अहम हिस्सा
KKR ने एक बार फिर से अपनी खोई हुई लय हासिल कर ली है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में टीम ने रोमांचक जीत दर्ज की है.
Shreyas Iyer on KKR: कोलकाता नाइटराइडर्स ने एक बार फिर से अपनी खोई हुई लय हासिल कर ली है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में टीम ने रोमांचक जीत दर्ज की है. इस मैच में जीत दर्ज करने के बाद टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने सुनील नरेन, रिंकू सिंह और नीतीश राणा की काफी ज्यादा तारीफ की है. बता दें कि इस मैच में रिंकू सिंह और नीतीश राणा ने सातवें विकेट के लिए शानदार साझेदारी की थी. जिसकी दम पर ही KKR इस मैच को जीतने में सफल रहा था.
उमेश यादव और सुनील नरेन की तारीफ
उमेश यादव को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो लगातार हार्ड लेंथ पर गेंदबाज़ी कर रहे हैं. किसी भी बल्लेबाज़ के लिए उन्हें समझना थोड़ा मुश्किल है. वो लगातार नेट्स में भी बल्लेबाजों को परेशान कर रहे हैं. वो हमेशा टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
नरेन को लेकर उन्होंने कहा कि वो इस टीम के लिए शानदार रहे हैं. उन्हें जब भी गेंदबाज़ी करने का मौका मिलता है तो विकेट निकालने की कोशिश करते हैं. राजस्थान के खिलाफ भले ही उन्हें विकेट न मिला हो लेकिन वो किफायती गेंदबाज़ी कर रहे हैं. उन्हें मैच में हमेशा ही बड़ा विकेट मिलता है.
रिंकू सिंह को बताया भविष्य का खिलाड़ी
रिंकू सिंह को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों से बात कर रहा था कि कैसे इतने दबाव में भी रिंकू इतना शांत हैं. उन्होंने जिस तरह से पारी को संभाला, वो शानदार है. वो भविष्य में KKR की टीम महत्वपूर्ण हिस्सा होंगे.
यह भी पढ़ें : Gill Run out: ऋषि धवन के 'डायरेक्ट हिट' का शिकार हुए शुभमन गिल, वीडियो में देखें कैसे हुए रन आउट
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने चुना पोलार्ड का उत्तराधिकारी, इस खिलाड़ी को मिली वनडे और टी20 टीम की कमान