KKR New Jersey: होली के मौके पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने लॉन्च की नई जर्सी, तस्वीरों में देखें न्यू लुक
आईपीएल 2022 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने नई जर्सी लॉन्च की है. टीम के नए कप्तान श्रेयस अय्यर नई जर्सी पहने हुए नजर आए.
![KKR New Jersey: होली के मौके पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने लॉन्च की नई जर्सी, तस्वीरों में देखें न्यू लुक IPL 2022 KKR unveils NEW jersey on Holi with Shreyas Iyer kolkata knight riders jersey unveiled KKR New Jersey: होली के मौके पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने लॉन्च की नई जर्सी, तस्वीरों में देखें न्यू लुक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/18/d43a0e7c0cd9e92814415299801783f4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आईपीएल 2022 का पहला मैच 26 मार्च को खेला जाएगा. यह मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगा. इससे ठीक पहले केकेआर ने अपनी नई जर्सी लॉन्च की है. टीम के नए कप्तान श्रेयस अय्यर इस जर्सी को पहने हुए नजर आए. केकेआर ने जर्सी लॉन्च इवेंट का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. होली के मौके पर केकेआर ने अपने फैंस को नई जर्सी का तोहफा दिया है.
केकेआर ने होली के मौके पर जर्सी लॉन्च करके फैंस को सरप्राइज दिया है. जर्सी लॉन्च होने से पहले टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर का फोटो शूट भी हुआ. इसका वीडियो केकेआर ने ट्वीट किया है और इसके साथ तस्वीरें भी शेयर की हैं. अय्यर तस्वीरों में नई जर्सी पहने हुए नजर आ रहे हैं. केकेआर के वीडियो को ट्विटर पर हजारों लोगों ने पसंद किया है. जबकि कई लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया भी दी है.
गौरतलब है कि आईपीएल ऑक्शन में केकेआर ने श्रेयस अय्यर को 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. जबकि श्रेयस का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था. अगर श्रेयस के आईपीएल प्रदर्शन पर नजर डालें तो यह प्रभावी रहा है. उन्होंने 87 मैचों में 2375 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 16 अर्धशतक भी लगाए हैं. दिलचस्प बात यह है कि इस टूर्नामेंट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 96 रन रहा है.
𝕋𝕙𝕖 𝔹𝕠𝕤𝕤 𝕄𝕒𝕟 in our fresh #IPL2022 kit 💜@ShreyasIyer15 #KKRHaiTaiyaar #ShreyasIyer #KKR pic.twitter.com/fgmYH1zfiS
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 18, 2022
KKR 2022 Jersey Reveal with Shreyas Iyer https://t.co/jK4egbTdNE
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 18, 2022
यह भी पढ़ें : IPL 2022 में डेल स्टेन की वापसी, सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़ने के बाद दी यह प्रतिक्रिया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)