IPL 2022: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के तेज गेंदबाज टीम साउदी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में एक बड़ी चूक कर दी. मैच के दूसरे ही ओवर में उन्होंन गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या को सस्ते में पवेलियन लौटाने का एक सुनहरा मौका गंवा दिया. फिलहाल हार्दिक पांड्या इस मैच में फिफ्टी जमा चुके हैं.


हार्दिक पांड्या ने आज के मुकाबले में एक के बाद एक दो सरप्राइज दिए. उन्होंने पहले तो टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और दूसरा यह कि उन्होंने खुद का बल्लेबाजी क्रम बदला और तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतर गए. अब तक हमने देखा है कि सभी टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुन रही हैं, ऐसे में हार्दिक का यह फैसला चौंकाने वाला था. तीसरे नंबर पर बैटिंग करने का उनका फैसला भी हैरान कर देने वाला ही था. हालांकि खबर लिखे जाने तक उनका यह फैसला सही साबित होता नजर आ रहा है क्योंकि गुजरात 13वें ओवर में 100 रन पार कर चुकी है और उसके हाथ में अभी 8 विकेट बाकी है. कप्तान पांड्या भी अपना अर्धशतक पूरा कर चुके हैं.


साउदी ने ऐसे गंवाया आसान सा मौका
मैच के दूसरे ही ओवर में हार्दिक को पवेलियन वापस भेजा जा सकता था लेकिन साउदी हड़बड़ाहट में गलती कर बैठे. इस ओवर की पहली ही गेंद पर साउदी ने शुभमन गिल को पवेलियन भेज दिया था. इसके बाद क्रीज पर आए हार्दिक ने आते ही साउदी के ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद पर चौके जड़ दिए. साउदी ने आखिरी ओवर सीधे स्टम्प पर रखी और पांड्या इस पर चूके और गेंद पिच पर ही घूमती रह गई. वह सिंगल निकालने के लिए दौड़े लेकिन तब तक साउदी गेंद तक पहुंच गए थे. पांड्या फिर से अपनी क्रीज में लौटने के लिए दौड़े और इधर साउदी ने तेज थ्रो कर दिया. अगर यह थ्रो स्टम्प पर लग जाता तो पांड्या को पवेलियन लौटना पड़ता क्योंकि वह क्रीज से काफी दूर थे लेकिन ऐसा हो न सका और KKR ने मैच में पकड़ मजबूत करने का यह बेहतरीन मौका गंवा दिया.






यह भी पढ़ें..


IPL 2022: हैदराबाद कैंप में मस्ती भरी शाम, 'सनराइजर्स गॉट टैलेंट' में डेल स्टेन बने हॉलीवुड स्टार तो भुवी ने अपनाया कैरेबियाई लुक


IPL 2022 में लाजवाब प्रदर्शन के बावजूद टी-20 वर्ल्ड कप में नहीं दिख पाएगी यह जोड़ी! पूर्व क्रिकेटर ने बताया क्या है कारण