evin lewis catch ipl 2022: लखनऊ सुपर जाएंट्स ने रोमांचक मैच में बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 रनों से हरा दिया. लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए 211 रनों का लक्ष्य रखा. इस दौरान टीम के लिए क्विंटन डिकॉक ने नाबाद 140 रन बनाए. इसके जवाब में कोलकाता की टीम 208 रन ही बना सकी. कोलकाता के लिए अंत में रिंकू सिंह ने ताबड़तोड़ बैटिंग की. उन्होंने महज 15 गेंदों में 40 रन बना डाले. रिंकू की इस पारी में 4 छक्के और 2 चौके शामिल रहे. लेकिन 20वें ओवर की 5वीं गेंद पर एविन लुईस ने उनका शानदार कैच पकड़ लिया और यहीं से मैच लखनऊ के पक्ष में आ गया. 


20वें ओवर में कोलकाता का जीत के लिए 21 रनों की दरकार थी. मार्कस स्टोइनिस की पहल गेंद पर रिंकू ने चौका जड़ा. इसके बाद दूसरी और तीसरी गेंद पर उन्होंने लगातार 2 छक्के जड़ दिए. चौथी गेंद पर रिंकू ने 2 रन लिए. अब केकेआर को जीत के लिए 2 गेंदों में 3 रन चाहिए थे. स्टोइनिस की पांचवीं गेंद पर रिंकू ने कवर की दिशा में बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की और एविन लुइस ने शानदार कैच लपक लिया. केकेआर को जीत के लिए आखिरी गेंद में तीन रन चाहिए थे, लेकिन स्टोइनिस ने नए बल्लेबाज उमेश यादव को क्लीन बोल्ड कर दिया.




लुईस ने आखिरी समय पर काफी लंबा भागते हुए शानदार डाइव लगाई और रिंकू सिंह का कैच पूरा किया. इस तरह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे रिंकू की पारी का अंत हुआ. इसी कैच ने मैच का रुख पलट दिया. लुईस को इस सीजन ज्यादा मौके नहीं मिले हैं लेकिन कल वह ऐसे समय पर लखनऊ के काम आए जब टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी. उन्होंने करीब 30 मीटर भागकर कैच को पूरा किया. इस कैच पर फैंस के साथ ही पूरी लखनऊ टीम, कोच औ मेंटर गौतम गंभीर झूम उठे.


लुईस ने आईपीएल 2022 में अब तक 5 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 4 पारियों में 23.67 की औसत और 142.00 के स्ट्राइक रेट से 71 रन बनाए. इस सीजन नाबाद 55 रन अब तक उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.


ये भी पढ़ें...


KKR vs LSG: लखनऊ के खिलाफ नो बॉल पर आउट हुए थे रिंकू सिंह? सामने आए ऐसे रिएक्शन


IPL 2022: बेस प्राइस पर बिके इन खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन, आंकड़े और कीमत देखकर हो जाएंगे हैरान