Shreyas Iyer on KKR Defeat: IPL में शनिवार रात को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) आमने-सामने थी. इस मुकाबले में लखनऊ ने कोलकाता को 75 रन के विशाल अंतर से हराया. इस हार के बाद KKR के प्लेऑफ की संभावनाएं कमजोर हुई हैं. मैच के बाद जब कप्तान श्रेयस अय्यर से हार का कारण पूछा गया तो उन्होंने पावरप्ले और डेथ ओवर्स में टीम के कमजोर प्रदर्शन की ओर इशारा किया.


श्रेयस अय्यर ने कहा, 'लखनऊ की टीम बॉलिंग और बैटिंग दोनों क्षेत्रों में हम पर हावी रही. उन्होंने पावरप्ले में शानदार गेंदबाजी की. बल्लेबाजी में भी उन्होंने अच्छी शुरुआत की. लखनऊ की बल्लेबाजी के दौरान हमने बीच के ओवर्स में जरूर वापसी की लेकिन डेथ ओवर्स में वह फिर मैच को हमसे दूर ले गए. पावरप्ले और डेथ ओवर्स वे क्षेत्र हैं जहां हमें सुधार की जरूरत है. उम्मीद है अगले मुकाबले में हम इन कमियों को दूर कर लेंगे.'


श्रेयस अय्यर ने आगे कहा, 'विकेट को पढ़ना इतना आसान नहीं था. इसलिए हमने पहले गेंदबाजी चुनी. हमने पाया कि गेंदें रूककर आ रही हैं और पिच पर दो तरह का पेस है. इस पिच पर 155-160 रन का स्कोर बहुत है लेकिन लखनऊ ने इससे ज्यादा रन बनाकर हमारे लिए मुश्किलें खड़ी कर दी.'


पॉइंट्स टेबल में KKR आठवें स्थान पर
इस मैच में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए क्विंटन डी कॉक (50), दीपक हुडा (41) और मार्कस स्टोयनिस (28) की पारियों की बदौलत 176 रन बनाए. जवाब में कोलकाता की शुरुआत बेहद खराब रही. कोलकाता ने 25 रन पर ही चार विकेट गंवा दिए. KKR की ओर से एकमात्र आंद्रे रसेल ने दमदार बल्लेबाजी की. उन्होंने 19 गेंद पर 45 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. रसेल की इस पारी के बावजूद KKR 101 रन पर ऑल आउट हो गई. KKR की टीम IPL पॉइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर मौजूद है.


यह भी पढ़ें..


IPL 2022: उमरान मलिक की स्पीड के फैन हो गए पीटरसन, बोले- भारतीय चयनकर्ता होता तो टेस्ट टीम में शामिल कर लेता


Watch: चहल ने अपने आइकॉनिक पोज को बना दिया डांस स्टेप, देखें 'बल्ले नी बल्ले' पर स्पिनर की बटलर के साथ मजेदार जुगलबंदी