IPL 2022 मुंबई इंडियंस के लिए अब तक बेहद बुरा साबित हुआ है. टीम ने अपने तीनों मैच गंवा दिए हैं. कल (6 अप्रैल) हुए मुकाबले में मुंबई को 5 विकटों से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में एक वक्त मुंबई की टीम मजबूत स्थिति में थी लेकिन पैट कमिंस की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने KKR के लिए मैच को एकतरफा कर दिया. मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी इस मैच को उनसे छीनने का श्रेय पैट कमिंस को दिया. उन्होंने और भी कई बातें कही.


रोहित ने कहा, 'वह (पैट कमिंस) आकर इस तरह खेलेंगे, यह सोचा नहीं था. उनको क्रेडिट जाता है. शुरू में गेंद थोड़ी रुक रही थी. जैसे-जैसे मैच बढ़ता गया, पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतर होती गई. कुल मिलाकर यह एक अच्छी पिच थी. हमने शुरुआत में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की, हालांकि आखिरी 4-5 ओवर में हमारे बल्लेबाजों ने 70 रन बनाए जो कि शानदार प्रयास था. हम प्लान के हिसाब से गेंदबाजी भी नहीं कर पाए.'


रोहित शर्मा ने कहा, '15वें ओवर तक गेम हमारे पास था, लेकिन फिर कमिंस शुरू हो गए. जब भी बोर्ड पर अच्छे रन होते हैं तो हमारे पास हमेशा ऊपरी हाथ होता है. हम उनके 5 विकेट ले चुके थे. यह सिर्फ वेंकी या पैट के विकेट की बात थी. इस हार को पचा पाना मुश्किल है. उन्होंने आखिरी ओवरों में इसे बदल दिया. हमें आगे काफी मेहनत करनी होगी.'


पैट कमिंस से हारा मुंबई
इस मैच में KKR ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. KKR के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई के बल्लेबाजों को बांधे रखा और 11 ओवर तक मुंबई की टीम महज 55 रन बना सकी. इस वक्त तक मुंबई के 3 विकेट भी गिर चुके थे. यहां से सूर्यकुमार यादव (52), तिलक वर्मा (38) और पोलार्ड (22) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने मुंबई को सम्मानजनक स्कोर (161) तक पहुंचाया. जवाब में KKR ने भी नियमित अंतराल में विकेट खोए. लेकिन वेंकटेश अय्यर (51) और पैट कमिंस (56) की पारियों ने टीम को 16 ओवर में ही जीत दिला दी.


यह भी पढ़ें..


IPL 2022: क्या होता है 'इमर्जिंग प्लेयर ऑफ दी ईयर' अवॉर्ड और क्या हैं इसकी शर्तें?


IPL 2022: 'जब आपकी 'एक्स' आपका शिकार करने लौटे', राजस्थान रॉयल्स ने चहल के RCB कनेक्शन पर किया यह मजेदार ट्वीट