KKR vs MI IPL 2022: पैट कमिंस के तूफान में उड़ी मुंबई, 15 गेंदों में नाबाद 56 रन बनाकर रचा इतिहास, मुंबई तीसरा मैच भी हारी
IPL 2022, KKR vs MI Score Live: मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता को 162 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे केकेआर ने 5 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया.
LIVE
![KKR vs MI IPL 2022: पैट कमिंस के तूफान में उड़ी मुंबई, 15 गेंदों में नाबाद 56 रन बनाकर रचा इतिहास, मुंबई तीसरा मैच भी हारी KKR vs MI IPL 2022: पैट कमिंस के तूफान में उड़ी मुंबई, 15 गेंदों में नाबाद 56 रन बनाकर रचा इतिहास, मुंबई तीसरा मैच भी हारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/06/315161ce5724cb061aa162056714ff2b_original.jpg)
Background
आईपीएल में क्रिकेट फैंस को आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. एक तरफ सितारों से सजी रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस है, तो दूसरी तरफ युवा श्रेयस अय्यर की कोलकाता नाइट राइडर्स है. दोनों ही टीमों में कई धाकड़ खिलाड़ी मौजूद हैं जो मैच का रुख पलटने में सक्षम हैं. पिछले मुकाबले में कोलकाता के विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने छक्कों की बारिश करते हुए टीम को आसानी से जीत दिला दी थी. इस मैच में भी दर्शकों को काफी रोमांच देखने को मिलेगा. इस सीजन की बात करें तो मुंबई इंडियंस का सफर अब तक अच्छा नहीं रहा है. टीम ने शुरुआती दोनों मैच गंवा दिए हैं और अब उसके ऊपर पहले जीत दर्ज करने का दबाव है. दूसरी तरफ श्रेयस अय्यर की कोलकाता का प्रदर्शन इस सीजन में अच्छा रहा है और टीम ने तीन मुकाबलों में से 2 मैचों में जीत दर्ज की है. कोलकाता की टीम इस वक्त जोश से पूरी तरह भरी हुई है.
कोलकाता और मुंबई के हेड टू हेड आंकड़े
आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस की टीमें अब तक 29 बार आमने-सामने आ चुकी हैं. इसमें मुंबई इंडियंस ने 22 बार जीत हासिल की, जबकि कोलकाता ने 7 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. पिछले रिकॉर्ड के आधार पर मुंबई का पलड़ा भारी है, लेकिन इस सीजन में मुंबई का प्रदर्शन अब तक निराशाजनक रहा है. जबकि कोलकाता की टीम इस वक्त अच्छी लय में है.
ऐसी हो सकती है कोलकाता की प्लेइंग इलेवन
अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), पैट कमिंस, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शिवम मावी, उमेश यादव, टिम साउथी, वरुण चक्रवर्ती.
ऐसी हो सकती है मुंबई की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टाइमल मिल्स, जयदेव उनादकट.
IPL 2022: पैट कमिंस ने 15 गेंदों में बनाए नाबाद 56 रन, कोलकाता ने 5 विकेट से जीता मैच
डेनियल सैम्स के इस ओवर में पैट कमिंस ने तूफान मचा दिया और महज 14 गेंदों में 50 रन बनाकर इतिहास रच दिया. ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर पैट कमिंस ने कोलकाता को 5 विकेट से जीत दिला दी. मुंबई की यह सीजन में लगातार तीसरी हार है. पैट कमिंस ने इस ओवर में 6, 4, 6, 6, 4, 6 का तूफान मचा दिया. पैट कमिंस ने 15 गेंदों में नाबाद 56 रन बनाए, जबकि वेंकटेश अय्यर 50 रन बनाकर नाबाद रहे. डेनियल सैम्स ने इस ओवर में 35 रन दिए.
IPL 2022: वेंकटेश अय्यर ने जड़ा अर्धशतक
जसप्रीत बुमराह के इस ओवर की पहली गेंद पर सिंगल लेकर वेंकटेश अय्यर ने अपना अर्धशतक पूरा कर दिया. चौथी गेंद पर पैट कमिंस ने छक्का और अगली गेंद पर चौका जड़कर टीम को लक्ष्य की ओर बढ़ाया. पैट कमिंस तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं. 15 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 127/5
IPL 2022: कोलकाता के 5 विकेट गिरे, आंद्रे रसेल 11 रन बनाकर आउट
टाइमल मिल्स ने इस ओवर की पहली गेंद पर आंद्रे रसेल को 11 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. अब बल्लेबाजी करने पैट कमिंस आए हैं. पांचवीं गेंद पर पैट कमिंस ने छक्का और आखिरी गेंद पर चौका लगाया. 14 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 115/5
IPL 2022: कोलकाता का स्कोर 100 के पार
जसप्रीत बुमराह के इस ओवर में आंद्रे रसेल ने एक चौका लगाया. इसके बाद वेंकटेश अय्यर ने चौका लगाया. पांचवीं गेंद पर 2 रन लेकर बल्लेबाजों ने कोलकाता के स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया. 13 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 101/4
IPL 2022: कोलकाता के 4 विकेट गिरे, नितीश राणा 8 रन बनाकर आउट
मुरुगन अश्विन ने इस ओवर में शानदार गेंदबाजी की और नितीश राणा को 8 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. डेनियल सैम्स ने राणा का कैच पकड़ा. अब बल्लेबाजी करने आंद्रे रसेल आए हैं. रसेल ने ओवर की आखिरी गेंद पर लंबा छक्का जड़ दिया. 12 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 89/4
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)