आईपीएल 15 में मुंबई इंडियंस का सामना कोलकता से हो रहा है. इस मैच में मुंबई इंडियंस के लिए साउथ अफ्रीका के युवा स्टार डेवाल्ड ब्रेविस ने डेब्यू किया है. अपने पहले मैच में डेवाल्ड ब्रेविस ने अपनी बल्लेबाज़ी से सबको प्रभावित किया है. जिसके बाद ट्विटर पर उनकी पारी को लेकर फैंस ने उन्हें ट्रेंड करा दिया.
डेब्यू मैच में बनाए 29 रन
साउथ अफ्रीका के युवा स्टार डेवाल्ड ब्रेविस ने मात्र 19 गेंदों में 29 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने दो चौके और दो छक्के लगाए. उनकी इस पारी के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के साथ-साथ दिग्गजों ने भी उनकी तारीफ की और उन्होंने भविष्य का स्टार बता दिया.
मुंबई ने खड़ा किया मजबूत स्कोर
सूर्यकुमार यादव (52) और तिलक वर्मा (नाबाद 38) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत यहां पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 14वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (एमआई) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 162 रनों का लक्ष्य दिया. मुंबई ने 20 ओवरों में 4 विकेट 161 रन बनाए. एमआई की ओर से सूर्यकुमार और वर्मा ने 49 गेंदों में 83 रनों की साझेदारी की. कोलकाता की ओर से पैट कमिंस ने दो विकेट झटके. वहीं, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती ने एक-एक विकेट लिया.
इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस पर केकेआर के गेंदबाजों ने जबरदस्त दबाव बनाकर रखा. गेंदबाजों की मददगार वाली इस पिच पर मुंबई के बल्लेबाजों को पावरप्ले में रन बनाना मुश्किल हुआ और वह एक विकेट गंवाकर महज 35 रन ही जोड़ पाए. इस दौरान सलामी बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा (3) को सैम बिलिंग्स के हाथों कैच आउट कराया.
तीसरे नंबर पर आए देवाल्ड ब्रेविस ने ईशान किशन के साथ मिलकर कुछ ताबड़तोड़ शॉट खेले. लेकिन वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर ब्रेविस दो चौके और दो छक्कों की मदद से 19 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हो गए, जिससे मुंबई ने 8 ओवर में दो विकेट खोकर 42 रन बनाए. चौथे स्थान पर आए सूर्यकुमार यादव ने ईशान के साथ संभलकर टीम के लिए कुछ महत्वपूर्ण रन जोड़े, लेकिन 11वां ओवर में कमिंस की गेंद पर रन बनाने के चक्कर में ईशान (14) श्रेयस अय्यर को कैच थमा बैठे. पांचवें नंबर पर तिलक वर्मा ने सूर्यकुमार का साथ दिया.
(इनपुट: एजेंसी)
यह भी पढ़ें-
IPL 2022: लखनऊ और अहमदाबाद में खेले जा सकते हैं प्लेऑफ के मुकाबले, जानिए कहां हो सकता है फाइनल