KKR vs PBKS, IPL 2022: कोलकाता ने पंजाब को 6 विकेट से दी करारी शिकस्त, आंद्रे रसेल ने खेली 70 रनों की तूफानी पारी
IPL 2022, KKR vs PBKS: पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता को 138 रनों का टारगेट दिया था, जिसे केकेआर ने 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया.
LIVE
![KKR vs PBKS, IPL 2022: कोलकाता ने पंजाब को 6 विकेट से दी करारी शिकस्त, आंद्रे रसेल ने खेली 70 रनों की तूफानी पारी KKR vs PBKS, IPL 2022: कोलकाता ने पंजाब को 6 विकेट से दी करारी शिकस्त, आंद्रे रसेल ने खेली 70 रनों की तूफानी पारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/01/45c613b2d954fc4ed59130b8ae4f16a2_original.jpg)
Background
IPL 2022, KKR vs PBKS Live Cricket Score: आईपीएल 2022 के आठवें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच भिड़ंत होगी. कोलकात आईपीएल सीजन 15 की अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है, जबकि पंजाब किंग्स इस समय अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. कोलकाता ने आईपीएल के इस सीज़न में दो मैच खेले, जिसमें एक मैच जीता और एक मैच गंवाना पड़ा. दूसरी तरफ पंजाब किंग्स ने इस सीज़न में एक गेम खेला और जीत दर्ज की. इन दोनों टीमों ने आईपीएल के इतिहास में एक दूसरे के खिलाफ 29 मैच खेले हैं, जहां कोलकाता ने 19 मैच जीते जबकि पंजाब किंग्स ने 10 मैच जीते.
देखें कोलकाता और पंजाब के पिछले रिकॉर्ड
आईपीएल में अब तक दोनों टीमों के बीच 29 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें कोलकाता की टीम ने 19 मुकाबलों में बाजी मारी है, जबकि पंजाब की टीम 10 मैच ही जीत सकी है. पिछले दो सीजन में केकेआर और पंजाब किंग्स के बीच चार बार भिड़ंत हुई थी, जिसमें दोनों टीमों ने दो-दो मैच जीते थे. कोलकाता की टीम ने पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलते हुए हाईएस्ट स्कोर 245 रन बनाया है, जबकि पंजाब की टीम का हाईएस्ट स्कोर केकेआर के खिलाफ 214 रन रहा है. केकेआर का लोएस्ट स्कोर 109 रन रहा है, जबकि पंजाब का लोएस्ट स्कोर 119 रन रहा है.
ऐसी हो सकती है कोलकाता की प्लेइंग इलेवन
मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन, भानुका राजपक्षे, शाहरुख खान, राज बावा, ओडियन स्मिथ, अर्शदीप सिंह, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, हरप्रीत बरार
ऐसी हो सकती है पंजाब की प्लेइंग इलेवन
अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स, शेल्डन जैक्सन, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, टिम साउथी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती
IPL 2022: कोलकाता ने 6 विकेट से जीता मैच
कोलकाता के विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने लिविंगस्टोन के इस ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर लगातार दो छक्के लगाकर टीम को 6 विकेट से जीत दिला दी. रसेल ने 31 गेंदों में 8 छक्के और 2 चौके लगाकर 70 रनों की तूफानी पारी खेली. जबकि सैम बिलिंग्स 24 रन बनाकर नाबाद रहे. केकेआर ने 14.3 ओवर में 138 रनों का लक्ष्य 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. कोलकाता की इस सीजन में यह दूसरी जीत है. पंजाब की ओर से राहुल चाहर ने 2, कैगिसो रबाडा और ओडियन स्मिथ ने एक-एक विकेट लिया.
IPL 2022: आंद्रे रसेल ने 26 गेंदों में जड़ा अर्धशतक, जीत की दहलीज पर पहुंची कोलकाता
आंद्रे रसेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज 26 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. अर्शदीप सिंह का यह ओवर महंगा रहा. आखिरी गेंद पर आंद्रे रसेल ने छक्का जड़कर कोलकाता को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया है. 14 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 128/4
IPL 2022: 13 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 114/4
पंजाब किंग्स के सबसे सफल बॉलर रहे राहुल चाहर एक बार फिर गेंदबाजी करने आए. उन्होंने इस ओवर में किफायती गेंदबाजी की लेकिन अब कोलकाता की टीम जीत के करीब पहुंच चुकी है. आंद्रे रसेल 46 और सैम बिलिंग्स 22 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. 13 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 114/4
IPL 2022: आंद्रे रसेल ने की छक्कों की बारिश, कोलकाता का स्कोर 100 के पार
पंजाब की तरफ से यह ओवर ओडियन स्मिथ करने आए. आंद्रे रसेल ने पहली गेंद पर चौका और फिर लगातार दो छक्के जड़े. ओवर की पांचवीं गेंद पर रसेल ने एक और छक्का जड़ा और कोलकाता के स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया. इसके बाद ओडियन स्मिथ ने नो बॉल फेंकी और फ्री हिट पर सैम बिलिंग्स ने भी छक्का लगाया. कोलकाता के बल्लेबाजों ने इस ओवर में तूफानी खेल दिखाते हुए 30 रन बटोरे. अब कोलकाता को 48 गेंदों में जीत के लिए 29 रनों की जरूरत है. 12 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 109/4
IPL 2022: राहुल चाहर के इस ओवर में बल्लेबाजों ने बटोरे 6 रन
राहुल चाहर अपना तीसरा ओवर करने आए. उन्होंने बल्लेबाजों को कोई भी बड़ा शॉट लगाने का मौका नहीं दिया. आंद्रे रसेल और सैम बिलिंग्स ने इस ओवर से 6 रन बटोरे. कोलकाता की टीम इस वक्त काफी मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी है. 11 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 79/4
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)