KKR vs PBKS: आईपीएल में कल कोलकाता और पंजाब किंग्स के बीच होगी भिड़ंत, देखें दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड
IPL 2022, KKR vs PBKS: केकेआर (KKR) और पंजाब (PBKS) के बीच यह मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों में कई जबरदस्त खिलाड़ी हैं और मैच रोमांचक रहने की उम्मीद है.
![KKR vs PBKS: आईपीएल में कल कोलकाता और पंजाब किंग्स के बीच होगी भिड़ंत, देखें दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड IPL 2022 KKR vs PBKS Match 8 head to head stats of Kolkata and Punjab in IPL Shreyas Iyer Mayank Agarwal KKR vs PBKS: आईपीएल में कल कोलकाता और पंजाब किंग्स के बीच होगी भिड़ंत, देखें दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/31/0e73967e7e2df115fcbb977ec1914427_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आईपीएल 2022 में शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) से होगा. यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. पंजाब की टीम ने इस सीजन में धमाकेदार शुरुआत की थी और पहला मुकाबला शानदार तरीके से जीता था. टीम अपनी जीत की लय को इस मैच में भी बरकरार रखना चाहेगी. जबकि कोलकाता की टीम अब तक इस सीजन में दो मुकाबले खेल चुकी है. पहले मैच में केकेआर को जीत मिली थी जबकि दूसरा मैच टीम ने गंवा दिया. कोलकाता की टीम इस मैच में जीत की पटरी पर वापस आना चाहेगी.
केकेआर और पंजाब किंग्स के हेड टू हेड आंकड़े
आईपीएल में अब तक दोनों टीमों के बीच 29 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें कोलकाता की टीम ने 19 मुकाबलों में बाजी मारी है, जबकि पंजाब की टीम 10 मैच ही जीत सकी है. खास बात यह है कि पिछले दो सीजन में केकेआर और पंजाब किंग्स के बीच चार बार भिड़ंत हुई थी, जिसमें दोनों टीमों ने दो-दो मैच जीते. जिस हिसाब से पंजाब की टीम इस सीजन में खेल रही है, उससे यह कहा जा सकता है कि मुकाबला बेहद दिलचस्प रहेगा.
इतना रहा हाईएस्ट और लोएस्ट स्कोर
कोलकाता की टीम ने पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलते हुए हाईएस्ट स्कोर 245 रन बनाया है, जबकि पंजाब की टीम का हाईएस्ट स्कोर केकेआर के खिलाफ 214 रन रहा है. केकेआर का लोएस्ट स्कोर 109 रन रहा है, जबकि पंजाब का लोएस्ट स्कोर 119 रन रहा है. इस सीजन में दोनों टीमों में बड़े बदलाव हुए हैं और देखना होगा कि कौन सी टीम बाजी मारेगी.
यह भी पढ़ेंः LSG vs CSK: मैथ्यू हेडन ने की चेन्नई सुपर किंग्स की तारीफ, बताया क्यों टीम जीत सकती है IPL 2022 का खिताब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)