आईपीएल 2022 में शुक्रवार की शाम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला देखने को मिलेगा. इस मैच में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता पिछले मैच की हार को भुलाकर जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी. जबकि मयंक अग्रवाल की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स ने पहला मुकाबला जीता था और वह अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी. दोनों ही टीमों में कई जबरदस्त खिलाड़ी हैं और यह मैच बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है. इन दोनों टीमों के पिछले रिकॉर्ड पर एक नजर डाल लेते हैं. 


देखें दोनों टीमों के पिछले आंकड़े 


आईपीएल में अब तक दोनों टीमों के बीच 29 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें कोलकाता की टीम ने 19 मुकाबलों में बाजी मारी है, जबकि पंजाब की टीम 10 मैच ही जीत सकी है.  पिछले दो सीजन में केकेआर और पंजाब किंग्स के बीच चार बार भिड़ंत हुई थी, जिसमें दोनों टीमों ने दो-दो मैच जीते थे. कोलकाता की टीम ने पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलते हुए हाईएस्ट स्कोर 245 रन बनाया है, जबकि पंजाब की टीम का हाईएस्ट स्कोर केकेआर के खिलाफ 214 रन रहा है. केकेआर का लोएस्ट स्कोर 109 रन रहा है, जबकि पंजाब का लोएस्ट स्कोर 119 रन रहा है.


टॉस की रहेगी बड़ी भूमिका


आईपीएल में अब तक जितने भी मुकाबले खेले गए हैं, उनमें अधिकतर पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों ने बाजी मारी है. केवल एक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है. इस रिकॉर्ड के आधार पर कहा जा सकता है कि टॉस की इस मैच में भी काफी अहम भूमिका रह सकती है. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का विकल्प चुन सकती है.


यह भी पढ़ेंः IPL 2022: पॉइंट टेबल में राजस्थान टॉप पर, ओरेंज और पर्पल कैप पर RCB के खिलाड़ियों का कब्जा


IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने ड्वेन ब्रावो, इस दिग्गज को छोड़ा पीछे