आईपीएल के 15वें सीजन में शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच टूर्नामेंट का आठवां मुकाबला खेला जाएगा. कोलकाता की टीम अब तक 2 मुकाबले खेल चुकी है, जिनमें एक में हार और एक में जीत मिली है. जबकि पंजाब किंग्स ने एक मुकाबला खेला है और धमाकेदार जीत दर्ज की है. कोलकाता और पंजाब के बीच होने वाले इस मैच में कई खिलाड़ी बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. इनमें कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर और पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल भी शामिल हैं. इन रिकॉर्ड्स के बारे में जान लेते हैं.


1. कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 199 चौके लगाए हैं. एक चौका लगाते ही वे आईपीएल में 200 चौके लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे.


2. पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल अपने टी-20 करियर में 4000 रन पूरा करने के बेहद करीब हैं. अगर मयंक ने इस मैच में 51 रन बना लिए, तो वे टी-20 करियर में 4000 रन पूरे कर लेंगे. 


3. कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज टिम साउथी को टी-20 क्रिकेट में अपने 250 विकेट पूरे करने के लिए केवल 2 विकेट की जरूरत है. अगर वे इस मैच में ऐसा कर पाए तो 250 विकेट का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे  


4. सीनियर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे के पास भी इस मैच में अनोखा रिकॉर्ड बनाने का बढ़िया मौका है. रहाणे आईपीएल में 4000 रन पूरे करने से केवल 6 रन पीछे हैं. इस मैच में 6 रन बनाते ही वे यह मुकाम हासिल करने वाले 13वें खिलाड़ी बन जाएंगे.


5. कोलकाता के खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने अब तक अपने आईपीएल करियर में 146 छक्के लगाए हैं. पंजाब के खिलाफ अगर उनका बल्ला चला और 4 छक्के लगा दिए तो वह 150 छक्के पूरे करने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.


6. स्टार बल्लेबाज शिखर धवन ने टी-20 करियर में अब तक 992 चौके लगाए हैं. अगर वे इस मैच में आठ चौके लगाने में कामयाब रहे तो टी-20 करियर में 1000 चौके पूरे कर लेंगे. धवन आईपीएल में भी सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले खिलाड़ी हैं. 


यह भी पढ़ेंः IPL 2022: शिवम दुबे ने एक ओवर में दिए 25 रन तो वीरेंद्र सहवाग ने लिए मज़े, विल स्मिथ के थप्पड़ वाला मीम किया शेयर


KKR vs PBKS: पंजाब से भिड़ने के लिए तैयार है कोलकाता, रहाणे का ये शॉट देखकर गेंदबाजों के उड़ जाएंगे होश!