KKR vs PBKS: जानें कब और कहां देख सकेंगे कोलकाता-पंजाब के मैच का लाइव टेलीकास्ट और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग
IPL 2022, KKR vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता (KKR) की टीम मयंक अग्रवाल की अगुवाई वाली पंजाब (PBKS) से शुक्रवार को भिड़ेगी.
आईपीएल के 15वें सीजन में शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS) की टीमें आमने-सामने होंगी. सितारों से सजी दोनों टीमें जब मैदान पर उतरेंगी, तो रोमांच भरपूर होने की संभावना है. इस सीजन में कोलकाता की टीम श्रेयस अय्यर और पंजाब की टीम मयंक अग्रवाल की अगुवाई में अपना अभियान शुरू कर चुकी हैं. आज आपको इस मैच से जुड़े सभी बड़े सवालों के जवाब दे रहे हैं.
जानें कब और कहां खेला जाएगा मुकाबला?
आईपीएल 2022 में शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा. मैच का टॉस शाम 7 बजे होगा और खेल शाम 7:30 बजे से शुरू होगा.
कहां देख सकेंगे मैच का लाइव टेलीकास्ट?
अगर आप कोलकाता और पंजाब के बीच होने वाले मैच का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो आप इसका लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर देख सकते हैं.
कहां देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?
कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच का आनंद आप ‘डिज्नी प्लस हॉटस्टार’ पर ले सकते हैं. इसके अलावा आप लाइव अपडेट्स के लिए हमारी वेबसाइट https://www.abplive.com से जुड़े रहें.
केकेआर और पंजाब किंग्स के पिछले रिकॉर्ड
आईपीएल में अब तक दोनों टीमों के बीच 29 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें कोलकाता की टीम ने 19 मुकाबलों में बाजी मारी है, जबकि पंजाब की टीम 10 मैच ही जीत सकी है. खास बात यह है कि पिछले दो सीजन में केकेआर और पंजाब किंग्स के बीच चार बार भिड़ंत हुई थी, जिसमें दोनों टीमों ने दो-दो मैच जीते. कोलकाता की टीम ने पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलते हुए हाईएस्ट स्कोर 245 रन बनाया है, जबकि पंजाब की टीम का हाईएस्ट स्कोर केकेआर के खिलाफ 214 रन रहा है. केकेआर का लोएस्ट स्कोर 109 रन रहा है, जबकि पंजाब का लोएस्ट स्कोर 119 रन रहा है.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: विराट कोहली की वजह से गर्लफ्रेंड ने छोड़ा तो फैन ने पोस्टर के जरिए बताई फीलिंग, वायरल हो रही फोटो