IPL 2022: 19वें ओवर में रन आउट चूकने से लेकर कप्तान की इस गलती तक, ये रहे KKR की हार के पांच बड़े कारण
IPL में बुधवार को खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों 3 विकेट से हार मिली.
IPL में बुधवार रात को खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को तीन विकेट से हरा दिया. इस मैच RCB ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए KKR की पूरी टीम को महज 128 रन पर समेट दिया. KKR की टीम पूरे 20 ओवर तक नहीं खेल पाई. जवाब में RCB ने 7 विकेट खोकर यह छोटा सा लक्ष्य हासिल कर लिया. RCB की इस जीत और KKR की इस हार के पांच बड़े कारण कुछ इस तरह हैं..
1. टॉस हारना: IPL 2022 में मुंबई के तीनों स्टेडियम में अब तक पांच मुकाबले हुए हैं. सभी मुकाबलों में टॉस हारने वाली टीम को मैच गंवाना पड़ा है. अब तक यह देखा गया है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी चुनती है क्योंकि शुरुआत में गेंद में हलचल रहती है और यह बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी करती है. फिर, यहां बाद में औंस के कारण गेंदबाजी करना थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो जाता है. ऐसे में KKR का टॉस हारना मैच हारने की एक बड़ी वजह रहा.
2. KKR के टॉप और मिडिल ऑर्डर का फ्लॉप प्रदर्शन: KKR के टॉप और मिडिल क्रम के सभी सात बल्लेबाज फ्लॉप रहे. एक भी खिलाड़ी 15 रन के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया. ऐसे में टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई.
3. श्रेयस अय्यर की बड़ी गलती: KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टिम साउदी और उमेश यादव से उनके कोटे के ओवर पहले ही करा लिए. ऐसे में आखिरी दो ओवर वेंकटेश और आंद्रे रसेल से कराने पड़े. अगर आखिरी ओवरों में उमेश या साउदी होते तो नतीजा पलट सकता था.
4. 19वें ओवर में रन आउट चूकना: 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर दिनेश कार्तिक के एक शॉट पर हर्षल पटेल तेजी से रन के लिए भागे लेकिन कार्तिक नहीं भागे. ऐसे में दोनों बल्लेबाज एक ही छोर पर आकर खड़े हो गए. लेकिन उमेश यादव ने खराब थ्रो फेंका और रन आउट का मौका चूक गया. अगर दिनेश कार्तिक यहां रन आउट हो जाते तो भी मैच पलट सकता था, क्योंकि तब RCB को 10 गेंद पर 16 रन बनाने होते और उनके 8 विकेट गिर चुके होते.
5. वरुण चक्रवर्ती का खराब प्रदर्शन: KKR की ओर से एक तरफ जहां स्पिनर सुनील नरेन ने 4 ओवर में महज 12 रन खर्च किए, वहीं दूसरे स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओर में 33 रन खर्च कर डाले. वरुण काफी महंगे साबित हुए.
यह भी पढ़ें..
RR vs SRH: क्या आउट नहीं थे विलियमसन? इस दिलचस्प कैच पर उठ रहे सवाल