IPL में बुधवार रात को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) आमने-सामने थे. दोनों टीमों के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में भिड़ंत हुई. कम स्कोर के बावजूद मैच का नतीजा रोमांचक अंदाज में निकला. RCB ने आखिरी ओवर में KKR को 3 विकेट से हराया. मैच के बाद KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि छोटा लक्ष्य देने के बाद भी हम इस मैच को आखिरी ओवर तक लेकर गए, यह गर्व की बात है.


बता दें कि मैच में KKR की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 128 रन पर सिमट गई थी. जवाब में RCB ने भी एक समय 17 रन पर तीन विकेट खो दिए थे. RCB को आखिरी ओवर में जीत के लिए 7 रन चाहिए थे, जिसे उन्होंने चार गेंद बाकी रहते बना लिए.







श्रेयस कहते हैं, 'मुझे लगता है कि मैच बहुत रोमांचक था. गेंदबाजी शुरू करने से पहले मैंने साथी खिलाड़ियों से कहा था कि यह मैच हमारे कैरेक्टर को परिभाषित करेगा. हम यहां जिस तरह लड़ेंगे, वह हमारी मानसिकता प्रदर्शित करेगा. गर्व है कि हम इस मैच को आखिरी ओवर तक लेकर आए.'


कोलकाता को आखिरी दो ओवर में 17 रन की दरकार थी. ऐसे में श्रेयस ने वेंकटेश अय्यर को गेंद थमाई थी. वेंकटेश ने इस ओवर में 10 रन खर्च किए थे. इस पर श्रेयस कहते हैं, 'वेंकटेश को इंटरनेशनल लेवल पर गेंदबाजी का कुछ अनुभव है. जितनी जल्दी हो सके नए खिलाड़ियों को आत्मविश्वास देना जरूरी है.'


डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच पर श्रेयस कहते हैं, 'विकेट में तेजी थी और अजीब तरह का उछाल था. वानिंदू हसारंगा ने इस पर बहुत अच्छी गेंदबाजी की.'


पूरे मैच में छाए रहे गेंदबाज
इस मैच में पहली गेंद से गेंदबाज छाए रहे. बल्लेबाजों का यहां बहुत संघर्ष करना पड़ा. पहले बल्लेबाजी करने उतरी KKR की टीम ने शुरुआत से ही नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए. एक वक्त तो यह टीम 67 रन पर 6 विकेट गंवा चुकी थी. निचले क्रम के बल्लेबाजों ने बेहतर योगदान देते हुए टीम को 128 रन तक पहुंचाया. टीम 19वें ओवर में इसी स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी. 129 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए RCB ने भी एक समय 17 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे. मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने थोड़ा-थोड़ा योगदान देकर टीम को जीत के नजदीक पहुंचाया. RCB ने यह मैच 3 विकेट से जीता.


यह भी पढ़ें..


RR vs SRH: क्या आउट नहीं थे विलियमसन? इस दिलचस्प कैच पर उठ रहे सवाल


RR vs SRH: पूरे मैच में छाई रहीं काव्या मारन, फैंस भी पोस्टर लेकर पहुंचे, बटलर आउट हुए तो दिए ऐसे रिएक्शन