KKR vs RR Match: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन कोलकाता नाइटडाइडर्स के खिलाफ सोमवार को खेले गए मैच में अंपायर के कुछ फैसले से नाराज दिखे. मैच में राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने 19वां ओवर फेंका. उनके इस ओवर में अंपायर की ओर से वाइड गेंदें दी गई, जिसपर सवाल उठ रहे हैं. दरअसल, केकेआर के बैटर रिंकू सिंह बल्लेबाजी कर रहे थे. कृष्णा की गेंद पर वह ऑफ साइड की तरफ मूव किए, लेकिन गेंद और बल्ले का संपर्क नहीं हो पाया. हालांकि अंपायर ने इसे वाइड बॉल करार दिया.
कप्तान संजू सैमसन ने अंपायर के फैसले पर हैरानी जताई और DRS लेने का निर्णय लिया. हालांकि ये फैसला उनके पक्ष में नहीं रहा, क्योंकि ऐसा कोई नियम नहीं है जिससे DRS से ऑन फील्ड वाइड के कॉल के फैसले को बदला जा सके. सैमसन ने इस दौरान संयम बनाए रखा.
इस घटना की चर्चा ट्विटर पर भी हुई. फैंस ने इसपर रिएक्शन दिया. कुछ फैंस ने जहां संजू सैमसन की तारीफ की तो कुछ ने अंपायर के फैसले का सम्मान नहीं करने पर उनकी आलोचना की. मैच की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 153 रन बनाए. जवाब में केकेआर की शुरुआत खराब रही और उसके दोनों ओपनर जल्दी पवेलियन लौट गए.
एरॉन फिंच महज 4 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि बाबा इंद्रजीत 15 रन पर पवेलियन लौटे. दोनों ओपनरों के जल्दी आउट होने के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर और नितीश राणा ने मोर्चा संभाला. अय्यर ने 34 और राणा ने नाबाद 48 रनों की पारी खेली. इन दोनों के अलावा युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह ने भी अच्छी पारी खेली. उन्होंने 23 गेंदों में नाबाद 42 रन बनाए. केकेआर ने 154 रनों के लक्ष्य को 19.1 ओवर में हासिल कर लिया. उसने सात विकेट से मुकाबले को अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें- IPL-2022: लगातार पांच हार के बाद KKR ने चखा जीत का स्वाद, प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा
KKR vs RR Match: कोलकाता की जीत के हीरो रिंकू सिंह बोले- 5 साल से इस मौके का इंतजार कर रहा था