KKR 2022 Scheudle: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीज़न का बिगुल बज चुका है. टूर्नामेंट का पहला मैच कल यानी शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 30 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भिड़ेगी. इससे पहले जानिए केकेआर का पूरा शेड्यूल, संभावित प्लेइंग इलेवन और इस सीज़न की पूरी टीम. 


कोलकाता नाइट राइडर्स का शेड्यूल- KKR Full Schedule


1-  26 मार्च बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (वानखेड़े स्टेडियम)
2-  30 मार्च बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (डीवाय पाटिल स्टेडियम)
3-  1 अप्रैल बनाम पंजाब किंग्स (वानखेड़े स्टेडियम)
4-  6 अप्रैल बनाम मुंबई इंडियंस (एमसीए स्टेडियम, पुणे)
5-  10 अप्रैल बनाम दिल्ली कैपिटल्स (ब्रेबॉन स्टेडियम)
6-  15 अप्रैल बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (ब्रेबॉन स्टेडियम)
7-  18 अप्रैल बनाम राजस्थान रॉयल्स (ब्रेबॉन स्टेडियम)
8-  23 अप्रैल बनाम गुजरात टाइटंस (डीवाय पाटिल स्टेडियम)
9-  28 अप्रैल बनाम दिल्ली कैपिटल्स (वानखेड़े स्टेडियम)
10- 2 मई बनाम बनाम राजस्थान रॉयल्स (वानखेड़े स्टेडियम)
11- 7 मई बनाम बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (एमसीए स्टेडियम, पुणे)
12- 9 मई बनाम मुंबई इंडियंस (डीवाय पाटिल स्टेडियम)
13- 14 मई बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (एमसीए स्टेडियम, पुणे)
14- 18 मई बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (डीवाय पाटिल स्टेडियम).


कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नारेन, वरुण चक्रवर्ती, टिम साउथी, उमेश यादव और शिवम मावी. 


कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की पूरी टीम- शिवम मावी, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), पैट कमिंस, शेल्डन जैक्सन, बाबा इंद्रजीत, प्रथम सिंह, रमेश कुमार, अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, अभिजीत तोमर, आरोन फिंच, सैम बिलिंग्स, अनुकूल रॉय, चामिकी करुणारत्ने, अशोक शर्मा, रासिक सलाम, टिम साउदी, मोहम्मद नबी, उमेश यादव, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन. 


यह भी पढ़ें- 


IPL 2022: रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे करेंगे ओपनिंग, KKR के खिलाफ ऐसी हो सकती है CSK की प्लेइंग इलेवन


IPL 2022: वेंकटेश अय्यर के साथ यह भारतीय दिग्गज करेगा ओपनिंग, CSK के खिलाफ ऐसी हो सकती है KKR की प्लेइंग इलेवन