IPL 2022: क्या आईपीएल 2022 में कप्तानी के लिए तैयार हैं हार्दिक पांड्या? पिछले सीजन में रहे थे फ्लॉप, देखें आंकड़े
IPL News: इस बार आईपीएल (IPL) में 10 टीमें हिस्सा लेंगी. स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टूर्नामेंट में नई टीम और नए रोल में नज़र आएंगे. उनके पिछले रिकॉर्ड्स देख लीजिए.
IPL 2022 Update: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीजन के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. आगामी 12 और 13 फरवरी को खिलाड़ियों की मेगा नीलामी होगी, जिसके बाद खिलाड़ियों को लेकर चल रहे कयासों पर भी विराम लग जाएगा और सभी टीमों की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. रिपोर्ट्स की मानें तो स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को अहमदाबाद (Ahmedabad) की टीम ने अपने ड्राफ्ट में से चुना है. चचाएं चल रही हैं कि हार्दिक ही अहमदाबाद के कप्तान भी होंगे. फिलहाल टीम की तरफ से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया, लेकिन जल्द ही तस्वीर साफ हो जाएगी.
क्या कप्तान के तौर पर दिखेंगे हार्दिक पांड्या?
सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या फिटनेस की समस्या और खराब फॉर्म के बावजूद अहमदाबाद की टीम हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाएगी? रिपोर्ट्स की मानें तो टीम ने हार्दिक को कप्तानी सौंपने का मन बना लिया है. वैसे हार्दिक पांड्या आईपीएल के कई सीजन में मुंबई इंडियंस की तरफ से धमाकेदार प्रदर्शन कर चुके हैं. अगर हार्दिक को अहमदाबाद की कमान मिली तो उन्हें एक बार फिर अपने शानदार प्रदर्शन से टीम को आगे ले जाना होगा. हार्दिक के पास अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की क्षमता है.
पिछले सीजन में रहे थे फ्लॉप
आईपीएल 2021 में फिटनेस की समस्या की वजह से हार्दिक पांड्या गेंदबाजी नहीं कर पाए थे, जबकि उनका बल्ला भी खामोश रहा था. हार्दिक आईपीएल के बारे मुकाबलों में केवल 127 रन ही बना पाए थे. वे पूरे सीजन में एक भी अर्धशतक नहीं बना पाए थे. इसके बाद टी-20 विश्व कप में भी उन पर टीम ने भरोसा जताया, लेकिन वे उम्मीदों पर खरा नहीं उतरे. यही वजह रही कि मुंबई इंडियंस ने उन्हें रिटेन नहीं किया. अब वे नई टीम के साथ खेलते हुए नजर आएंगे. फिल्मों के कप्तान और खिलाड़ियों को लेकर तस्वीर 12 और 13 फरवरी को होने वाली मेगा नीलामी के बाद साफ हो जाएगी.
यह भी पढ़ेंः BBL: इस खिलाड़ी ने 'बिग बैश लीग' में हिस्सा लेकर रचा इतिहास, इस लीग में खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने